दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत के लिए कई ऐसे काम किए है. जिसे शायद ही कोई खिलाड़ी अपने करियर में कर पाए. उन्होंने भारत को टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में सबसे अहम भूमिका अदा की थी. 2007 के विश्व कप में युवराज के 6 छक्के हर किसी के जहान में आज ही बसे हुए है.
वही 2011 के वनडे विश्व कप में युवराज को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था. लेकिन उसके बाद युवराज सिंह के कैंसर के बारे में पता चला था. युवराज को ये दिक्कत वनडे विश्व कप के दौरान भी थी. मगर उन्होंने इसके बावजूद खेलना जारी रखा था. युवी कैंसर से ठीक होने के बाद भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए. जिसको लेकर कई लोग को इसका जिम्मेदार बताया जाता है.
रॉबिन उथप्पा ने बताया कौन इसका जिम्मेदार
रॉबिन उथप्पा ने युवराज सिंह को करियर को खत्म करने के लिए विराट कोहली को इसका जिम्मेदारा ठहराया. उथप्पा ने कहा कि युवराज ने कैंसर पर जीत हासिल की थी. उन्होंने भारत को 2 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
ऐसे खिलाड़ी को जब आप कप्तान बनते हो तो आप बोलते हो… तो उनके फेफड़े की क्षमता कम हो चुकी थी.
जब वह संघर्ष कर रहे थे तो आप उनके साथ रहे हैं और यह मुझे किसी ने बताया नहीं है यह मेरा आकलन है. हां आपको एक स्तर कायम रखना है. पर हर स्तर में नियम में कुछ अपवाद होते हैं. और यहां एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपवाद का हकदार है. युवराज को कुछ तो राहत मिलनी चाहिए थी. मगर विराट कोहली ने उनके साथ ऐसा नहीं किया.
उथप्पा ने आगे कहा कि युवराज ने अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बना ली थी.जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2017 उनका खराब जाने पर फिर युवा को बाहर कर दिया गया. उस टाइम पर भारतीय टीम पूरी तरह से विराट कोहली के हिसाब से ही चलती थी.
युवराज ने कोहली का किया था समर्थन
युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कैंसर के बाद के क्रिकेटिंग करियर पर बात की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट कोहली जब भारतीय कप्तान थे तो उन्होंने मेरा बहुत समर्थन किया. अगर कोहली नहीं होते तो भारतीय टीम में मेरी वापसी कभी नहीं हो पाती.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली पर लगाए गंभीर आरोप, बताया किसकी वजह से खत्म हुआ युवराज सिंह का करियर