डीएनए हिंदी: इरफान पठान और यूसुफ पठान एक ऐसे भाइयों की जोड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर झंडे गाड़े हैं. दोनों खिलाड़ी अपने हरफनमौला खेल से फैंस के दिलों में जोश पैदा कर देते हैं. आज ये दोनों खिलाड़ी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हालांकि, दोनों ने संन्यास ले लिया है लेकिन क्रिकेट से उनका नाता नहीं टूटा. इरफान पठान कमेंट्री करते नजर आते हैं. साथ ही ये दोनों भाई जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं. बचपन में गरीबी से गुजरे ये दोनों खिलाड़ी बखूबी जानते हैं कि आखिर संघर्ष क्या होता है?
क्रिकेट और कमेंट्री के बाद इरफान पठान जल्द ही फिल्मों में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म कोबरा जल्द ही रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें - भारत के इन 5 क्रिकेटरों के पास है इतना पैसा कि कई देशों की GDP भी इनसे कम
इरफान पठान और यूसुफ पठान भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय न हों लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. सोशल मीडिया पर यूसुफ पठान और इरफान पठान काफी सक्रिय रहते हैं और खुद से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो को फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं. हाल ही में इरफान पठान के साथ भाई यूसुफ पठान ने एक पुरानी तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें दोनों ही भाई अपने पुराने घर में नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है. तस्वीर में नजर आ रहा है कि दोनों खिलाड़ी काफी मेडल और खिताब अपने नाम किए थे.
पुराने घर की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यूसुफ पठान ने लिखा, "इसी घर से हमने अपने संघर्ष की शुरुआत की थी." इस तस्वीर पर फैंस जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पुरानी तस्वीर देख फैंस काफी इमोशनल हो गए थे.
ये भी पढ़ें - भारत के लिए करो या मरो मुकाबला, मैच देखने के लिए बेताब हैं तो यहां जानें सारी डिटेल
बता दें इरफान पठान ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत यूसुफ पठान से पहले की थी. इरफान पठान ने अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर में नाम कमाया. साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. अपने करियर के शुरुआती मैचों में इरफान पठान पाकिस्तान दौरो पर भी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए हैट्रिक लिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्ड कप विनर भाइयों ने दिखाया अपना पुराना घर, देखें गरीबी से निकल चैंपियन बनने की कहानी