डीएनए हिंदी: मंगलवार को मुंबई में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के दूसरे एलिमिनेटर में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने यूपी योद्दा (UP Yoddha) को हराकर पहली बार सेमीफाइनल (PKL Semifinals) में जगह बना ली. प्रो कबड्डी के इतिहास में ये पहला मौका है जब थलाइवाज ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब उनका सामना 15 दिसंबर को दूसरे सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन से होगा. पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) भी पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. प्रो कबड्डी लीग का फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा.
Rizwan को लेकर भिड़े दो पुराने साथी, पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से उछाला जा रहा कीचड़
अपने ऑलराउंड खेल की बदौलत पहले हाफ में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर थी. यूपी योद्दा के 14 अंक थे और थलाइवाज ने 16 अंक हासिल कर लिए थे. दूसरे हाफ में भी कांटे की टक्कर जारी रही और कोई भी टीम आसानी से अंक नहीं दे रही थी. हालांकि दूसरे हाफ में थलाइवाज की बढ़त 3 अंकों तक पहुंच गई थी और सिर्फ डेढ़ मिनट का खेल बचा था. तभी परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने सुपर रेड (Super Raid) कर यूपी की वापसी करा दी. इस रेड में उन्होंने एक सात तीन खिलाड़ियों को मैट से बाहर भेजा. हालांकि अगले ही रेड में वह आउट हो गए और मुकाबला 36-36 से टाई हो गया.
Two magnificent encounters with a rollercoaster of emotions 🫶🏼
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 13, 2022
Here are some of the top pictures from tonight's Eliminators 📸#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BLRvDEL #UPvCHE #vivoPKLPlayoffs #vivoPKL2022Playoffs pic.twitter.com/xusveR3b9V
टाई ब्रेकर (PKL Tie-Breaker) में थलाइवाज ने 6-4 से मुकाबला जीतकर इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. परदीप नरवाल इससे पहले चार प्लेऑफ्स खेल चुके थे और 15 की औसत से 60 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे लेकिन इस मैच में वह सुपर रेड के अलावा ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके. दूसरे हाफ में यूपी योद्धा की डिफेंस से कई गलतियां हुई जिसकी किमत उन्हें पीकेएल से बाहर होकर चुकानी पड़ी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
परदीप नरवाल ने फिर किया धमाका, एक ही रेड में इतने खिलाड़ियों को भेजा मैट के बाहर