डीएनए हिंदी: घरेलू क्रिकेट के इस सीजन में दिल्ली के युवा क्रिकेटर यश ढुल (Yash Dhull) अपने प्रदर्शन की वजह से छा गए हैं. उन्होंने दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में शतक के साथ शानदार शुरुआत की है. टूर्नामेंट के पहले मैच में ही नॉर्थ जोन के लिए 193 रनों की बेहतरीन पारी खेली है. रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया था. क्रिकेट एक्सपर्ट 19 साल के इस खिलाड़ी की तुलना विराट कोहली से कर रहे हैं. 

रणजी में भी डेब्यू मैच में शतक लगाया था 
यश ने अपने अपने रणजी करियर का आगाज भी इसी तरह से शतक लगाकर किया था. तमिलनाडु के खिलाफ अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में ढुल ने शतक जड़ा था. रणजी और दलीप  ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक की क्रिकेट एक्सपर्ट तारीफ कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर भी उनकी पारी की काफी तारीफ हो रही है और कुछ लोग उनकी तुलना विराट कोहली के शुरुआती करियर से भी कर रहे हैं. अपनी कप्तानी में उन्होंने भारत को अंडर-19 विश्व कप भी जिताया है. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका-पाकिस्तान दोनों ही आर्थिक संकट से बेहाल, पहला मैच हारकर की वापसी, इसे संयोग कहें कि हौसला?

शतक के साथ टीम को पहुंचाया मजबूत स्थिति में 
युवा बल्लेबाज यश ढुल ने 236 गेंद की पारी में 28 चौके और दो छक्के जड़े थे. इस दौरान उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स लगाए और उनकी मानसिक दृढ़ता भी देखने को मिली. उनकी इस शानदार पारी से उत्तर क्षेत्र ने पहली पारी में 36 रन की बढ़त कायम कर ली है.

दलीप ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की भी नजर रहती है और अब देखना है कि घरेलू क्रिकेट में वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखा पाते हैं या नहीं. टीम इंडिया में जगह बनाने के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का खुल्लमखुल्ला खेल, पूल पार्टी, गर्लफ्रेंड्स...इसे कहते हैं बिंदास लाइफ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Yash Dhull smashes century in debut Duleep Trophy match scores 193 North Zone Take Lead vs East
Short Title
कौन है यश ढुल जिसे सब कह रहे अगला विराट कोहली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यश ढुल
Caption

यश ढुल

Date updated
Date published
Home Title

रणजी के बाद दलीप ट्रॉफी में भी शतक के साथ डेब्यू, कौन है यश ढुल जिसे सब कह रहे अगला विराट कोहली