डीएनए हिंदी: ब्रैंडम मैकुलम (Brendon Mccullum) ने जब से इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली है, तब से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी है. भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को अपने बैजबॉल क्रिकेट से हराने वाली इंग्लैंड टीम के साथ बैजबॉल का नाम जुड़ा है. हालांकि अब अंग्रेज टीम को ट्रोल भी किया जा रहा है. टीम ने शुरुआत में इसके दम पर कई सीरीज में धमाकेदार और अविश्वसनीय जीत हासिल की लेकिन जैसे ही टीम जीत की पटरी से उतरी, वे आलोचकों के निशाने पर आ गए. बैजबॉल के नाम से इंग्लैंड क्रिकेट को ट्रोल किया जाने लगा. इसकी वजह से उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में शर्मनाक प्रदर्शन. 

ये भी पढ़ें: इन 2 भारतीय बल्लेबाजों की फॉर्म ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की चिंता, पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग भी परेशान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल में पहुंची हैं. ये दूसरा मौका है जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाने वाला है. इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड और भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी, जहां कीवी टीम ने भारतीय टीम को हराकर पहला आईसीसी का खिताब जीता था. दोनों मौकों पर इंग्लैंड फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही. ऐसे में कई तरह के सवाल उठे और टीम को बैजबॉल के लिए ट्रोल भी किया गया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इंग्लैंड का शर्मनाक रिकॉर्ड देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड की टीम सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है. 

8 मैच हार चुकी है इंग्लैंड

इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 21 मुकाबले खेले हैं. उन्हें 8 मैचों में हार मिली है और 9 बार वे जीतने में सफल रहे हैं. बांग्लादेश ने 10 में से 8 मैच गंवाए हैं. वेस्टइंडीज की टीम 11 में से 7 मैच हार चुकी है और सिर्फ एक जीत मिली है. श्रीलंका ने 12 में से 5 मैच जीते हैं और 6 गंवाएं हैं. न्यूजीलैंड ने 13 में से 4 जीते हैं और 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने 19 में से 11 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 गंवाएं हैं. भारतीय टीम ने 18 में से 10 मैच जीते हैं और 5 बार उन्हें हार मिली है. 

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने इशारों इशारों में ही लगा दी गावस्कर से लेकर सहवाग और गेल तक की क्लास  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
WTC records most losses in wtc by england worst record in world test championship
Short Title
बैजबॉल क्रिकेट से टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा बदलने वाली इंग्लैंड ने WTC में अपने न
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WTC records most losses in wtc by england worst record in world test championship
Caption

WTC records most losses in wtc by england worst record in world test championship

Date updated
Date published
Home Title

बैजबॉल से टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा बदलने वाली इंग्लैंड ने WTC में अपने नाम किया है शर्मनाक रिकॉर्ड