आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया से नंबर-1 का ताज छिन गया था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने WTC अंक तालिका में नंबर-1 का ताज पहना था. हालांकि भारत और अब ऑस्ट्रेलिया भी टॉप से नीचे आ गई है. दरअसल, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था, जिसके बाद अंक तालिका में काफी बड़ा बदलाव हुआ है और अब इस टीम ने टॉप पर कब्जा कर लिया है. आइए जानते हैं कि कौनसी टीम पहले स्थान पर हैं.
इस टीम ने मारी बाजी
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया था, जिसे अफ्रीका ने 109 रनों से जीत लिया है. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका ने 328 रन बनाए हैं. वहीं अफ्रीका ने दूसरी पारी में 317 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. हालांकि अफ्रीका ने 347 रनों का टारगेट दिया था. इसका पीछा करते हुए श्रीलंका 238 रन ही बना सकी और अफ्रीका ने 109 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ टीम को WTC अंक तालिका में भी काफी फायदा हुआ है और टीम अब ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल में क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदारी पेश कर दी है. हालांकि अब अफ्रीका पहले स्थान पर है, जिससे टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में अब अफ्रीका फाइनल में पहुंचकर भारत का सपना तोड़ सकती है.
ऐसी है अंक तालिका
WTC अंक तालिका की बात करें तो, अफ्रीका ने 10 मैचों में 6 जीत हासिल की है. टीम का पीसीटी 63.33 का है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 60.71 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं तीसरे स्थान पर टीम इंडिया है, जिसके पास 57.29 अंक है. हालांकि अगर अब टीम इंडिया को वापसी करनी है, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 4-1 से अपने नाम करना ही होगा. वरना अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है.
यह भी पढ़ें- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बिगड़े बोल, मोहम्मद सिराज को बताया 'विलेन'; आईसीसी से की जर्माना लगाने की मांग
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव, भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भी छिना नंबर-1 का ताज