आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस और भी रोमांचक हो गई है. अब इस रेस में चार टीमें फाइनल खेलने की दावेदार है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम इस रेस में बरकरार है. इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए काफी जरूरी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. आइए जानते हैं कि WTC फाइनल में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस किस टीम के हैं.
भारतीय टीम का समीकरण
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को हर हाल में जीतना होगा. दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. लेकिन अगर भारतीय टीम 3-1 से इस सीरीज को जीत लेती है, तो टीम को सीधा फाइनल का टिकट मिल जाएगा. लेकिन अगर टीम 2-2 पर ड्रॉ करती है, तो टीम को दूसरे नतीजो पर निर्भर रहने पड़ेगा. टीम इंडिया इससे पहले दो बार फाइनल खेल चुकी है. टीम ने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में हार झेली और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया रेस में भारत से आगे
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद श्रीलंका का दौरा करना है, जहां टीम को दो मैच खेलने हैं. ऐसे में अगर टीम भारत को 3-1 से हरा देती है, तो टीम सीधा फाइनल में प्रवेश कर लेगी. लेकिन अगर सीरीज ड्रॉ पर खत्म होती है, तो ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में टेस्ट सीरीज अपने नाम करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद श्रीलंका से सीरीज खेलनी है, जिसकी वजह से सबसे ज्यादा चांस टीम के पास ही है.
साउथ अफ्रीका प्रबल दावेदार
साउथ अफ्रीका की टीम WTC अंक तालिका के पहले पायदान पर है. टीम को अब फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 1 जीत चाहिए. अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसमें से टीम को सिर्फ एक मुकाबला अपने नाम करना है. हालांकि पाकिस्तान की टीम पहले ही इस रेस से बाहर है. लेकिन अगर पाकिस्तान इस सीरीज को जीतती है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को ही फायदा होगा.
श्रीलंका कर सकती है खेला
श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट खेलने है. अगर टीम दोनों मुकाबले जीत जाती है, तो ऑस्ट्रेलिया इस रेस से बाहर हो जाएगी. फिर टीम की साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान मुकाबले पर नजरे होंगी. क्योंकि अगर पाकिस्तान 2-0 से अफ्रीका को हरा दे और श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा देती है, तो भारत और श्रीलंका का फाइनल में पहुंच सकती हैं.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट बेटिंग रैकेट का खुलासा, भारत में खूब खेला जा रहा है सट्टा; दिल्ली पुलिस ने 10 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के पास अब कितना चांस? ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका रेस में आगे