डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कब और कहां होगा के सारे कयास पर अब विराम लग गया है. आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है और यह मुकाबला 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने की रेस में बनी हुई है. भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पर निर्भर करती है. टीम इंडिया के लिए टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने के साथ टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए भी अहम है.
इंग्लैंड में होगा टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला
इंग्लैंड में 7 से 11 जून तक द ओवल ग्राउंड पर यह टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 12 जून का दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. टीम इंडिया के लिए लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका है. फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों का अभी चयन नहीं हुआ है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है.आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शीर्ष दो टीम का फैसला दो साल में 24 सीरीज और 61 टेस्ट मैच खेलने के बाद होगा. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के नतीजों का असर टेस्ट चैंपियनशिप पर भी पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya के सूरमा ने लपका ऐसा जबरा कैच, वीडियो देख आप भी कहेंगे सुपरमैन से कम नहीं
रोहित शर्मा को भरोसा टीम इंडिया पहुंचेगी फाइनल में
रोहित शर्मा का कहना है कि भारतीय टीम के पास लगातार दूसरे फाइनल मुकाबले में पहुंचने की उम्मीद है और इसे लेकर मैं काफी रोमांचित हूं. भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप जीतना किसी भी टीम के लिए सम्मान की बात है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को हम बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. उम्मीद है कि हम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया का सामना करेंगे. हमें पता है कि हमें पहले ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से निपटना होगा. मैं फाइनल में जगह बनाने की संभावना को लेकर रोमांचित हूं और उम्मीद करता हूं कि हम इतिहास रचेंगे.
यह भी पढ़ें: 2 साल के लिए बैन हुए पाक क्रिकेटर Afridi, टी20 टूर्नामेंट में PCB ने माना भ्रष्टाचार का दोषी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का शेड्यूल हो गया है जारी, वेन्यू और तारीख पर से उठ गया पर्दा