डीएनए हिंदी: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2023 और 2025 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पूरा प्लान बता दिया है. आईसीसी ने कहा है कि 2023 में WTC का फाइनल लंदन के ओवल में खेला जाएगा. साल 2025 में होने वाला WTC फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही इन दोनों फाइनल मैचों की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा.

जुलाई में बर्मिंघम में आईसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान, इंग्लैंड को अगले दो डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मेजबान के रूप में नॉमिनेट किया गया है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, 'हमें ओवल में अगले साल के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करने की खुशी है, जिसमें इतनी समृद्ध विरासत और अद्भुत माहौल है, जो कैलेंडर पर इस तरह की एक महत्वपूर्ण स्थिरता के लिए आदर्श है. इसके बाद हम 2025 फाइनल की मेजबानी भी करेंगे.'

यह भी पढ़ें- स्टीव वॉ के विदाई मैच में सारी लाइमलाइट बटोर ले गए थे सचिन तेंदुलकर, जानें वह किस्सा

रोमांचक रहा था पहला WTC
उन्होंने आगे कहा, 'साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच पिछले साल का फाइनल एक मनोरंजक मुकाबला था और मुझे यकीन है कि दुनिया भर के प्रशंसक ओवल में अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल की प्रतीक्षा कर रहे होंगे. आईसीसी की ओर से मैं इंग्लैंड को धन्यवाद देना चाहता हूं और वेल्स क्रिकेट बोर्ड, सरे काउंटी क्रिकेट क्लब और मैरिलबोन क्रिकेट क्लब, उनके समर्थन की सराहना करता हूं.'

यह भी पढ़ें- हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने लुटाए रन तो पूर्व पाक क्रिकेटर ने खूब मजाक उड़ाया

आपको बता दें कि वर्तमान में, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी 2021-23 लीग टेबल में टॉप दो स्थानों पर काबिज हैं. आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला गया था. न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
wtc final 2023 and 2025 lords and oval to host says icc
Short Title
ICC ने जारी किया पूरा WTC का प्लान, जानिए कहां होगा 2023 और 2025 का फाइनल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पहली टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारा था भारत
Caption

पहली टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारा था भारत

Date updated
Date published
Home Title

ICC ने जारी किया पूरा WTC का प्लान, जानिए कहां होगा 2023 और 2025 का फाइनल