डीएनए हिंदी: जंतर-मंतर पर लगभग दो महीने से धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में क्रिकेटर इरफान पठान उतरे हैं. उन्होंने रविवार को ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत दूसरे पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ देखना काफी तकलीफदेह है. ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेतानीरज चोपड़ा ने भी पहलवानों का समर्थन किया है.
इरफान पठान ने किया ट्वीट
इरफान पठान ने ट्वीट किया, 'मैं पहलवानों के साथ हुई हिंसा के दृश्य देखकर काफी विचलित और दुखी हूं. आग्रह है कि जितनी जल्दी हो सके इस मुद्दे को सुलझाया जाए.' बता दें कि नीरज चोपड़ा ने भी ट्वीट कर अपील की है कि इस मसले को बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकता है.
Today’s final is not just any final. It has different emotions… #GTvsCSK
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 28, 2023
यह भी पढ़ें: पहलवानों के समर्थन में राकेश टिकैत ने गाजियाबाद बॉर्डर पर गाड़ा खूंटा, बोले- हम भी देंगे गिरफ्तारी
पहलवानों के प्रदर्शन के मुद्दे ने लिया राजनीतिक रंग
बता दें कि पहलवानों के प्रदर्शन के इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. दूसरी ओर किसान नेता राकेश टिकैत भी पहलवानों को समर्थन देने के लिए पहुंच चुके हैं. फिलहाल इस मसले का समाधान होता नहीं दिख रहा है और साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत दूसरे पहलवानों ने कह दिया है कि अपनी मांगे पूरी होने तक उनका धरना जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: हिरासत में पहलवान, टिकरी बॉर्डर सील, दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षाबल तैनात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहलवानों के समर्थन में उतरे क्रिकेटर इरफान पठान, बोले 'यह सब बहुत तकलीफ देने वाला है'