डीएनए हिंदी: विपक्षी पहलवान को मैट पर धोबीपाट मारने वाले भारतीय पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation Of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को भी पहली पटखनी दे दी है. तीन दिन से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने शुक्रवार देर रात अपना आंदोलन खत्म कर दिया. पहलवानों ने यह फैसला केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के साथ देर रात तक चली बैठक के बाद लिया. इस बैठक में खेल मंत्री ने भी बृजभूषण पर महिला पहलवानों की तरफ से लगाए यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी बनाने की घोषणा की. साथ ही इस कमेटी की जांच पूरी होने तक बृजभूषण के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी छोड़ने के लिए कहा जाएगा. इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भी इस मामले में ओलंपिक विजेता बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर दी है. 

आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं कि इस मामले में शुक्रवार को क्या-क्या हुआ है.

1. खेल मंत्रालय की ओवरसाइट कमेटी करेगी आरोपों की जांच

पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ लगातार दूसरे दिन हुई बैठक में फिर से बृजभूषण को हटाए जाने की मांग की. देर रात तक चली बैठक में आखिरकार यह फैसला हुआ कि खेल मंत्रालय भी एक जांच कमेटी बनाएगा. बैठक के बाद ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस ओवरसाइट कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा शनिवार को की जाएगी. यह कमेटी अगले चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी.

2. जांच तक कुश्ती महासंघ का कामकाज भी कमेटी देखेगी

खेल मंत्री ने बृजभूषण को अध्यक्ष पद से हटाने की खिलाड़ियों की मांग को जांच पूरी होने तक के लिए मान लिया है. उन्होंने कहा, जांच पूरी होने तक कुश्ती महासंघ का दैनिक कामकाज देखने के लिए भी एक कमेटी देखेगी. तब तक बृजभूषण संघ के कामकाज को नहीं देखेंगे और जांच में पूरा सहयोग देंगे.

 
3. पहलवानों ने धरना खत्म किया, FIR पर फैसला अभी नहीं

अनुराग ठाकुर के ओवरसाइट कमेटी के गठन की घोषणा के बाद पहलवानों ने अपना धरना खत्म कर दिया. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जांच का आश्वासन दिया है. सभी खिलाड़ियों को समझाया भी है. इसलिए हम खिलाड़ी अपना आंदोलन बंद कर रहे हैं, क्योंकि हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा. हालांकि खिलाड़ियों ने अपनी दूसरी मांग यानी बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज कराने को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. दिन में विनेश फोगाट ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि FIR पर फैसला बाद में लेंगे.

4. IOA ने डेढ़ घंटे लंबी बैठक के बाद बनाई जांच समिति

इससे पहले पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा से भी इस मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई थी. इसके बाद IOA ने एक बैठक बुलाई, जिसमें करीब डेढ़ घंटा चर्चा के बाद 7 सदस्यीय जांच समिति गठित करने की घोषणा की गई. इस जांच समिति में मैरी कॉम को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि उनके साथ ओलंपियन तीरंदाज डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, भारतीय वेटलिफ्टिंग संघ की अध्यक्ष सहदेव यादव और दो वकील शामिल हैं.

5. अनुराग ठाकुर की हिदायत के बाद बृजभूषण ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इससे पहले शुक्रवार दिन में बृजभूषण ने इस्तीफा नहीं देने की घोषणा की और कहा कि मेरा मुंह खुलने पर सुनामी आ जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद अनुराग ठाकुर ने उन्हें बयानबाजी से दूर रहने की हिदायत दी. इसके थोड़ी देर बाद बृजभूषण की तरफ से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई. इसका कोई कारण नहीं बताया गया, लेकिन उनके बेटे व भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि बृजभूषण 22 जनवरी को कुश्ती महासंघ की 22वीं सालाना बैठक के बाद मीडिया से बात करके अपना पक्ष रखेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Wrestlers Protest end sports ministry oversight committee bri bhushan sharan singh vinesh phogat bajrang punia
Short Title
पहलवानों का धरना खत्म, मंत्रालय भी कराएगा जांच, तब तक काम नहीं करेंगे बृजभूषण
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WFI Controversy
Caption

WFI Controversy: शुक्रवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसले की जानकारी देते खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, पहलवान बजरंग पुनिया व विनेश फोगाट.

Date updated
Date published
Home Title

पहलवानों का धरना खत्म, मंत्रालय भी कराएगा जांच, तब तक काम नहीं करेंगे बृजभूषण, 5 पॉइंट्स में जानें क्या हुआ है