डीएनए हिंदी: देश के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के साथ अन्य पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रकट करने फिर से जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. एक प्रदर्शनकारी पहलवान ने कहा कि सात महिला पहलवानों में शमिल एक नाबालिग महिला पहलवान ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया. पहलवान ने कहा, "हमें कई क्षेत्रों से धमकियां मिल रही हैं. दो महीने इंतजार के बाद हमने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने हमें बाहर निकाल दिया.
हम नहीं जानते कि यहां क्या हो रहा है. हम अपना धरना फिर शुरू करेंगे और जंतर-मंतर पर तब तक धरने पर रहेंगे जब तक हमारी मांगें मान नहीं ली जाती." आपको बता दें कि इससे पहले कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि पहलवानों ने धोखा महसूस किया और अपना धरना फिर शुरू कर सकते हैं जब तक बृज भूषण बर्खास्त नहीं किए जाते. आपको बता दें कि भारतीय महिला दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति पहलवानों द्वारा इस वर्ष के शुरू में डब्ल्यूएफआई, उसके अध्यक्ष और कोचिंग स्टाफ के खिलाफ लगाए गए मानसिक और यौन शोषण के आरोपों को लेकर अभी भी जांच कर रही है.
"We are getting threats from several quarters & after waiting for more than 2 months, we tried to file a complaint at thana but police officers shooed us away. We don't know what is happening here. We will start our protest again & sit on dharna at Jantar mantar till our demands… https://t.co/H71fvffM7y
— IANS (@ians_india) April 23, 2023
समिति फेडेरशन के रोजाना के कामकाज को भी देख रही है क्योंकि खेल मंत्रालय ने बृज भूषण को हस्तक्षेप नहीं करने के लिए कहा है. हालांकि बृज भूषण के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवान दोबारा धरना देने पहुंचे जंतर मंतर