विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन यानी डब्ल्यूपीएल 2025 का आगाज 14 फरवरी से हुआ था. हालांकि ये सीजन अब अपने अंत को तेजी से बढ़ रहा है. हमें फाइनल के लिए तीन टीमें भी मिल गई है, जिसमें से दो टीमें फाइनल खेलेंगी. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स ने क्वलिफाई कर लिया है. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स की टीम बाहर हो गई है. हालांकि लीग का आखिरी मुकाबला मुंबई और बेंगलुरु के बीच खेला जाना बाकी है. आइए जानते हैं कि डब्ल्यूपीएल 2025 का फाइनल और एलिमिनेटर मुकाबला कब खेला जाएगा.
मुंबई के पास डायरेक्ट फाइनल खेलने का मौका
डब्ल्यूपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस डायरेक्ट फाइनल में प्रवेश कर सकती है. हालांकि लीग का आखिरी मैच मुंबई और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. ऐसे में अगर मुंबई की टीम आरसीबी को हरा देती है, तो वो सीधा फाइनल खेल सकती है. लेकिन अगर टीम हार जाती है, तो टीम को पहले एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर है. ऐसे में वो आरसीबी की जीत की दुआएं करेगी और खुद सीधा फाइनल खेलना चाहेगी.
कब खेला जाएगा एलिमिनटर और फाइनल मुकाबला?
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला शनिवार 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. अंक तालिका में पहले स्थान वाली टीम डायरेक्ट फाइनल खेलेगी. जबकि दूसरी और तीसरे स्थान वाली टीम को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा. डब्ल्यूपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुरुवार 13 मार्च को मुंबई को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस बार अब तक 7 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं. अंक तालिका में टीम आखिरी स्थान पर हैं. वहीं यूपी वॉरियर्स ने अपने सारे मुकाबले खेल लिए हैं और टीम ने 8 मैचों में से 3 जीते मुकाबले जीते हैं.
यह भी पढ़ें- अब कौनसा खेला जाएगा अगला ICC टूर्नामेंट? कब और कहां होगा आयोजित, देखें अगले 6 साल का शेड्यूल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

wpl 2025 final
WPL 2025: कब और कहां खेला जाएगा विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला? जानें सबकुछ