विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम के बीच 15 फरवरी को खेला गया था. इस मैच को दिल्ली ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि दिल्ली की ये जीत आखिरी मुकाबले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर आई है. लेकिन डब्ल्यूपीएल 2025 का ये मुकाबला काफी चर्चित है. क्योंकि इस मैच में काफी खराब अंपायरिंग देखने को मिली है. फैंस ने भी थर्ड अंपायर्स के फैसलों पर गुस्सा जाहिर किया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
खराब अंपायरिंग से दिल्ली ने जीता मैच?
मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 164 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली. लेकिन इस मैच में रनआउट विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, मुकाबले के 18वें ओवर में शिखा पांडे ने और निकी प्रसाद ने एक रन ले लिया था और दूसरा रन चुराना चाहती थी. लेकिन स्ट्राइकर एंड पर गेंद डायरेक्ट हिट हो गई. उस छोर पर शिखा दौड़ रही हैं. लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया. हालांकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद लगने से स्टंप की एलईडी लाइट जल गई थी और शिखा क्रीज से भी बाहर थीं. लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट ही दिया.
📁 #TATAWPL
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 15, 2025
↳ 📂 Last Over Classic@DelhiCapitals hold their nerves and win on the very last ball of the match 🔥👏
Scorecard ▶ https://t.co/99qqGTKYHu#MIvDC pic.twitter.com/rvxAdfrlUr
आखिरी ओवर में फिर हुई अंपायर्स से गलती?
दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर दोबारा बवाल मच गया. दरअसल, दूसरा रन लेने की चक्कर में बल्लेबाज बाल-बाल बच गई थी. हालांकि ये बेहद करीबी मामला था. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि ऐसा लग रहा है कि बल्लेबाज क्रीज से बाहर हैं और गेंद स्टंप पर हिट कर दी गई है. लेकिन इस बार भी अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया. हालांकि उसके बाद से क्रिकेट पंडित और फैंस इस रनआउट विवाद पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, अब नहीं खेल पाएगा ये मैच
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

WPL 2025-Mumbai Indians vs Delhi Capitals Womens
WPL 2025: दिल्ली-मुंबई मैच में अंपायर्स के खराब फैसले, अब छिड़ा रनआउट विवाद; जानें पूरा मामला