विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन को लेकर एक अहम जानतारी सामने आई है. दरअसल, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने WPL के वेन्यू का ऐलान कर दिया है. इस बार टूर्नामेंट में चार शहरों में होगा. इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि WPL सिर्फ दो वेन्यू पर खेला जाएगा. लेकिन अब इसको लेकर फैसला बदला गया है. आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा.
यहां खेला जाएगा WPL 2025
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के वेन्यू का खुलासा किया है. राजीव ने बताया कि WPL का तीसरा सीजन मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ और वड़ौदरा में खेला जाएगा. हालांकि इससे पहले चर्चा हो रही थी कि टूर्नामेंट केवल दो वेन्यू पर खेला जाएगा. लेकिन राजीव शुक्ला ने स्पोर्टस्टार पर बात करते हुए इसका खुलासा कर दिया है.
राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है और ये बताया है कि मुंबई के मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे. उसके बाद लखनऊ में मैच खेले जाएंगे. उसके बाद बेंगलुरु के लिए टीमें रवाना होंगी. वहीं फाइनल मैच वड़ौदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा.
कहां खेला गया था पिछला सीजन
आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन यानी WPL 2024 केवल दो वेन्यू पर खेले गए थे. WPL 2024 का आयोजन दिल्ली और बेंगलुरु में हुआ था. पिछली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने खिताब अपने नाम किया था. स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने इतिहास रचा था.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मुंबई से बेंगलुरु तक, इन चार वेन्यू पर खेला जाएगा विमेंस प्रीमियर लीग, बीसीसीआई ने किया खुलासा