वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के दूसरे सीजन यानी डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) का अंत हो चुका है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने दूसरा सीजन अपने नाम कर लिया और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को फाइनल में हराकर खिताब भी जीत लिया है. आरसीबी फ्रेंचाइजी ने 16 साल के बाद टाइटल जीता है. दरअसल, जो काम पिछले 16 साल से पुरुष की टीम नहीं कर सकी. वो महिला आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में ही कर दिया. इस जीत के साथ आरसीबी पर पैसों की बारिश हुई है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स भी हार के बाद माला-माल (WPL 2024 Prize Money) हुई है. 


यह भी पढ़ें- RCB बनी WPL चैंपियन तो Virat Kohli ने किया वीडियो कॉल, स्मृति मंधाना समेत पूरी टीम को दी बधाई


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वीमेंस प्रीमियर लीग की प्राइज मनी 6 करोड़ रुपये रखी थी. जबकि रनर-अप टीम के लिए 3 करोड़ रुपये रकम रखी थी. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम को कुल 6 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं रनर-अप टीम दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले हैं. हालांकि बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में भी विनर टीम को 6 करोड़ और रनर-अप टीम को 3 करोड़ रुपये ही दिए गए थे. 

आरसीबी ने 16 साल के बाद जीता खिताब

आरसीबी की महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. क्योंकि पुरुष आरसीबी टीम पिछले 16 साल से एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. टीम आईपीएल में 3 बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक भी फाइनल नहीं जीत पाई. ऐसे में आरसीबी की महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में ये कारनामा कर दिखाया. इसके साथ ही आरसीबी के फैंस का सपना भी पूरा हो गया है. क्योंकि फैंस पुरुष टीम से आस लगाते थे कि टीम खिताब जीते, लेकिन महिला टीम ने ये कर दिखाया और उनका सपना पूरा किया.

ऐसा रहा मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम ने पावरप्ले तक काफी ताबड़तोड़ शुरुआत की और 6 ओवरों में बिना विकेट के 61 रन बना दिए. लेकिन उसके बाद आरसीबी ने वापसी की और 64 रनों के स्कोर पर दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. उसके बाद ये सिलसिला चलता ही रहा और टीम 113 रनों पर ही सिमट गई. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
wpl 2024 prize money champion royal challengers bangalore and delhi capitals got crores womens premier league
Short Title
मालामाल हुई चैंपियन टीम RCB, हारने के बाद भी दिल्ली पर हुई पैसों की बरसात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 प्राइज मनी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Caption

वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 प्राइज मनी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Date updated
Date published
Home Title

मालामाल हुई चैंपियन टीम RCB, हारने के बाद भी दिल्ली पर हुई पैसों की बरसात

Word Count
461
Author Type
Author