डीएनए हिंदी: वूमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की महिला टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. उनका सामना आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) से होगा. यूपी की टीम ने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली RCB आज पिछली हार का बदला लेने के साथ वूमेंस प्रीमियर लीग की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. इस मुकाबले को शाम 7.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान में से किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? आज हो जाएगा फैसला
यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?
WPL 2023 का 12वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 15 मार्च, बुधवार को खेला जाएगा.
यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कब शुरू होगा?
यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 7 बजे होगा.
WPL 2023 के मुकाबलों का लाइव प्रसारण टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं?
वूमेंस प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के प्रसारण अधिकार वायाकॉम 18 नेटवर्क के पास है. यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल पर देखा जा सकता है.
WCBW vs UPZ Live Streaming ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?
वूमेंस आईपीएल के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं. जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
WPL 2023 के लिए यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम
एलिसा हीली (विकेटकीपर और कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, लॉरेन बेल, ग्रेस हैरिस, शिवली शिंदे , लक्ष्मी यादव, पार्शवी चोपड़ा और सोप्पाधंडी यशश्री.
WPL 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसा पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस, एरिन बर्न्स, कनिका आहूजा, सहाना पवार, डेन वैन नीकेर्क, कोमल जंजाद, इंद्राणी रॉय और पूनम खेमनार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RCB आज खोलेगी जीत का खाता या यूपी वॉरियर्स फिर मारेगी बाजी? जानें कहां और कब से देखें लाइव