डीएनए हिंदी: पहले महिला आईपीएल (WPL 2023) की धमाकेदार शुरुआत के लिए सभी टीमें पूरा जोर लगा रही हैं. विराट कोहली की फ्रेंचाइजी आरसीबी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को टीम का मेंटॉर बनाा है. हालांकि कुछ यूजर्स इस फैसले से सहमत नहीं हैं और सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है. क्रिकेट टीम का मेंटॉर टेनिस खिलाड़ी को बनाने का फैसला बहुत से फैंस को जम नहीं रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने एक से मजेदार जोक्स शेयर किए हैं.
अगर सानिया मिर्जा क्रिकेट टीम की मेंटॉर बन सकती हैं तो स्मृति मंधाना टेनिस भी खेल सकती हैं.
यह भी पढ़ें: NZ Vs Eng: बे ओवल में शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच, फैंस पूछ रहे कहां देखें Live? नहीं पता तो यहां जान लें
यहां मामला पूरा कनफ्यूज हो गया है, देखना होगा क्रिकेट है या ग्लैमर शो.
इस यूजर की क्रिएटिविटी को देखकर और क्या कहा जा सकता है. इनकी मांग है अनुष्का शर्मा को बॉलिंग कोच बना दो.
कुछ फैंस को बात कोई भी हो, याद पाकिस्तान की ही आने लगती है. वैसे जो भी कहें बात में दम तो है.
RCB: Sania Mirza appointed as the mentor of RCB in WPL.
— Cricket Aficionado (@cric_summary) February 15, 2023
Le Pakistan Players: Hamare cricketers nhi khel pa rhe IPL, ye apne Tennis Players bhi la rhe#SaniaMirza #WPL #WPLAuction #RCB #RoyalChallengersBangalore #Memes pic.twitter.com/nqXXDbzTI5
यह भी पढ़ें: आ गया अगला शोएब अख्तर, 20 साल उम्र 150 की रफ्तार, दिग्गज भी इस पाकिस्तानी गेंदबाज के सामने थर्राए
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sania Mirza बनीं RCB की मेंटॉर तो फैंस ने अनुष्का शर्मा को बॉलिंग कोच बनाने की कर दी मांग, आप भी देखें