डीएनए हिंदी: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में रोज एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं. अब तक प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस है. स्मृति मंधाना की टीम को पहली जीत की तलाश है. आरसीबी की पहले मुकाबले में बॉलिंग की कमजोरी खुलकर सामने आ गई है. सोमवार को होने वाले मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा रही है. मैच का प्रसारण टीवी पर भी होगा और आप चाहें तो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का भी लुत्फ ले सकते हैं. सारी डिटेल यहां है.
WPL 2023 का चौथा मैच कौन सी दो टीमों के बीच खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की महिला टीमों के बीच WPL 2023 का चौथा मैच खेला जाएगा. मुकाबला सोमवार, 6 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: WPL Points Table: हरमनप्रीत कौर की टीम है टॉप पर तो गुजरात जायंट्स का हाल बुरा, देखें लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच मैच किस वेन्यू पर खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की महिला टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस बनाम रॉय चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की महिला टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे होगा.
MI W Vs RCB W के बीच मकाबले का लाइव प्रसारण कहां किया जाएगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ इसका लुत्फ ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रफ्तार की दीवानी यह रेसर खूबसूरती में मॉडल को देती है मात, देखें क्यों हैं इंस्टा पोस्ट की वजह से वायरल
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच की Live Straming कहां देख सकते हैं?
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी फोन या लैपटॉप पर देख सकते हैं. जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WPL 2023: आज होंगी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना आमने-सामने, महाजंग का लाइव मजा लें यहां