डीएनए हिंदी: आज वूमेंस प्रीमीयर लीग (Women's Premier League 2023) में दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में भारतीय टीम की दोनों ओपनर्स आमने-सामने होंगी. हाल ही में खत्म हुए वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) शानदार फॉर्म में नजर आई थीं तो अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्डकप में शेफाली (Shafali Verma) ने बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल किया था. हालांकि भारतीट टीम के लिए वह बहुत कम गेंदबाजी करती हुई नजर आती है लेकिन वूमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्डकप में शेफाली ने खुद को मोर्चे पर लगाया और कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की इस ओपनर को मेग लेनिंग (Meg Lenning) लिए ये ओपनर खुद को कितनी गेंदबाजी के लिए इस्तेमाल करती हैं ये देखने वाली बात होगी. 

ये भी पढ़ें: मैच के दौरान स्टंप माइक पर ये क्या बोल गए श्रेयस अय्यर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO 

कब खेला जाएगा RCBW vs DCW का मुकाबला?

वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मुकाबला स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challangers Bangalore) और शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेल जाएगा. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challangers Bangalore Women's) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women's)के बीच ये मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. मैच के लिए 3 बजे टॉस होगा. वूमेंस प्रीमियर लीग के इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर होगा. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की वूमेंस टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), डेन वैन नीकेर्क, एलिसा पेरी, हीथर नाइट, सोफी डिवाइन, एरिन बर्न्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह, दिशा कासत, कोमल जांजाद, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, सहाना पवार, पूनम खेमनार, आशा शोभना और इंद्राणी रॉय.

दिल्ली कैपिटल्स की वूमेंस टीम

तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, लौरा हैरिस, जसिया अख्तर, शिखा पांडे, मरिजैन कैप, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, जेस जोनासेन, तीता साधु, अपर्णा मोंडल, मिन्नू मणि और तारा नॉरिस. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
wpl 2023 live streaming rcbw vs dcw when where watch royal challengers bangalore vs delhi capitals
Short Title
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की टीमों के बीच होने वाली है कांटे की टक्कर, जानें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
wpl 2023 live streaming rcbw vs dcw when where watch royal challengers bangalore vs delhi capitals
Caption

wpl 2023 live streaming rcbw vs dcw when where watch royal challengers bangalore vs delhi capitals

Date updated
Date published
Home Title

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की टीमों के बीच होने वाली है कांटे की टक्कर