डीएनए हिंदी: वूमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जीत का सिलसिला जारी रही. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) को 55 रन से हराकर पांच मैच में पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका (WPL 2023 Points Table) के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इस जीत से मुंबई ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली जबकि उसके अभी तीन मैच और खेलने हैं. टीम के पांच मैच में 10 अंक हैं जबकि गुजरात की टीम पांच मैच में दो अंक के साथ पांच टीम के इस टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: RCB की लगातार पांचवीं हार, देखें प्वाइंट्स टेबल में कौन चढ़ा ऊपर किसकी टीम फिसली
मुंबई द्वारा दिए गए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम नेट स्किवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज और अमेलिया केर की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना सकी. गुजरात की ओर से हरलीन देओल ने 22 और कप्तान स्नेह राणा 20 बनाए. मुंबई की ओर से हरमनप्रीत ने 30 गेंद में 51 रन की धामाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया ने 44 और स्किवर ब्रंट ने 36 की उम्दा पारियां खेली, जिसकी बदौलत मुंबई 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाने में सफल रही.
गुजरात की शुरुआत रही बेहद खराब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने पहली ही गेंद पर सोफिया डंकले का विकेट गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज एस मेघना 16 और हरलीन देओल 22 रन बनाकर आउट हुईं. हेली मैथ्यूज ने हालांकि छठे ओवर में मेघना और अनाबेल सदरलैंड को आउट कर पावर प्ले में गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन कर दिया. इसी वोंग ने हरलीन को आउट किया जबकि अमेलिया केर ने एश्ले गार्डनर को पवेलियन भेजा. एक समय गुजरात का स्कोर 10वें ओवर में पांच विकेट पर 48 रन हो गया था. डायलन हेमलता भी अमेलिया की गेंद पर पवेलियन लौटीं. स्नेह राणा ब्रंट पर लगातार दो चौके मारकर पवेलियन लौट गईं. गुजरात जाइंट्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 77 रन की दरकार थी और टीम इस स्कोर से काफी दूर रह गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफानी पारी, गुजरात को हराकर प्लेऑफ्स में पहुंची मुंबई इंडियंस