डीएनए हिंदी: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया है. फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था. दिल्ली कैपिटल्स ने 132 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मुंबई इंडियंस ने तीन गेंद रहते हासिल कर लिया. मुंबई की तरफ से साइवर-ब्रंट ने 55 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए जिसमें सात चौके शामिल रहे. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 37 रनों शानदार पारी खेली.
शिखा पांडे और राधा यादव के बीच दसवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स 9 विकेट पर 131 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 134 रन बना डाले. स्किवेर ब्रंट ने एक छोर संभालकर 55 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 39 गेंद में 37 रन की पारी खेली. आखिर में एमेलिया केर ने आठ गेंद में नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
6⃣4⃣4⃣1⃣4⃣1⃣
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 26, 2023
WHAT AN OVER!#TATAWPL #DCvMI #YehHaiNayiDilli
10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी
10वें विकेट के लिए राधा यादव और शिखा पांडेय ने रिकॉर्ड 52 रनों की साझेदारी की. दोनों खिलाड़ियों ने 27-27 रन बनाए और दिल्ली का स्कोर 131 रनों तक पहुंचा दिया.
इससे पहले मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. दिल्ली का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 74 रन था. इसके बाद छह विकेट पांच रन के भीतर गिर गए और 16वें ओवर के बाद स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया. मुंबई के विदेशी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिनमें से हीली मैथ्यूज ने 4 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि इसाबेल वोंग ने 42 रन देकर तीन और एमेलिया केर ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये.
Wicket lene ke liye sampark karen!
Our vote for 𝐀𝐚𝐩𝐥𝐢𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢𝐊𝐞𝐫𝐫 💙🔥#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #DCvMI pic.twitter.com/MdymXZuaQK
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 26, 2023
दिल्ली के लिए शिखा और राधा ने 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. शिखा ने 17 गेंद में नाबाद 27 और राधा ने 12 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली. शिखा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि राधा ने दो चौके और दो छक्के जड़े. इससे पहले मैथ्यूज, वोंग और केर ने आपस में आठ विकेट लेकर मुंबई को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया. कैरेबियाई हरफनमौला मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में 16 विकेट लेकर यूपी वारियर्स की सोफी एक्सेलेटोन की बराबरी कर ली. वोंग और केर ने टूर्नामेंट में 15-15 विकेट लिए. ब्रेबोर्न स्टेडियम पर फाइनल की शुरूआत नाटकीय रही जब मुंबई ने वोंग की फुलटॉस गेंदों पर पहले तीन विकेट लिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WPL Final: मुंबई इंडियंस बनी महिला लीग की पहली चैंपियन, दिल्ली को 7 विकेट से हराया