डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में शानदार जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC 2023 Final) की टिकट पक्की कर ली है. अब दूसरे फाइनलिस्ट की रेस में भारत और श्रींलका की टीमें शामिल हैं दोनों में भारत की राह थोड़ी आसान लग रही थी लेकिन अब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने खुद इसे मुश्किल बना लिया है. अहमदाबाद टेस्ट (IND vs AUS Ahmedabad Test) के दूसरे दिन अब तक भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट नहीं कर पाई है. तीसरे दिन से ये पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होगी. इसका मतलब ये है कि भारतीय टीम शायद ही इतने ओवर तक टिक पाए. ऐसे में अब सबके मन में सवाल है कि अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच हार जाती है तो क्या श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: दुनिया जीतने वाली इंग्लैंड क्या बांग्लादेश से हार जाएगी T20 सीरीज? जानें भारत में कहां और कैसे देखें लाइव
अगर भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट हार जाता है तो उसे फिर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर निर्भर रहना होगा. भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की तलाश है, जबकि श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट जीतने के अलावा भारतीय टीम की हार जरूरी है. देखा जाए तो अभी भी श्रीलंका की राह मुश्किल लग रही है और उनका एक मैच भी ड्रॉ हुआ तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या होगा?
जानें हार के बाद भी कैसे भारत खेल सकता है फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह बाहर हो चुकी है. भारतीय टीम की जीत प्रतिशत 60.06 रह गई है. श्रीलंका अगर दोनों मैच जीत जाती है तो उनकी जीत प्रतिशत 61 हो जाएगी और वह ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन में खेला जाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम आखिरी मैच हारकर भी फाइनल में पहुंच सकती है. उसके लिए श्रीलंका को बस एक मैच ड्रॉ खेलना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

wolrd test championship final scenario know how india will qualify for final if they lose ind vs aus 4th test
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल? अगर भारत को नहीं मिली अहमदाबाद टेस्ट में जीत