डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है. चेन्नई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से मात दे दी थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने महज 2 रन पर 3 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को संकट में डाल दिया था. विराट कोहली और केएल राहुल की बड़ी अर्धशतकीय पारियों से भारत जीत की दहलीज तक पहुंच तो गया, लेकिन टीम इंडिया एक बड़ी परेशानी से जूझ रही है. शुभमन गिल को डेंगू होने से कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? यह सवाल टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सरदर्द बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: शतक लगाते ही डेविड मलान के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, सुनकर वह भी हंस पड़ेंगे
शुभमन गिल को डेंगू से उबरने में लग रहा है लंबा वक्त
स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को वर्ल्डकप से ठीक पहले डेंगू हो गया था. जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो गए थे. कल यानी 11 अक्टूबर को दिल्ली में भारत का दूसरा मैच है. बीसीसीआई ने जानकारी दी कि दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए शुभमन गिल टीम के साथ ट्रैवल नहीं करेंगे. वह चेन्नई में ही मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. आज ही खबर आई थी कि तबीयत बिगड़ने पर शुभमन को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. ऐसे में उनका 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना मुश्किल है.
ओपनिंग जोड़ी बनी चिंता का सबब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन की जगह प्लेइंग-XI में आए ईशान किशन ने बेहद निराश किया था. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर खराब शॉट खेलकर कंगारूओं को विकेट मुफ्त में दे दिया था. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा नाराज दिखे थे. हालांकि अगले ओवर में वह भी आउट हो गए. नंबर-4 पर उतरे श्रेयस अय्यर भी खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. गनीमत यह रह कि सामने छोटा लक्ष्य था, नहीं तो भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ सकता था. शुभमन की तबीयत और किशन के अप्रोच को देखते हुए फैंस को शिखर धवन की याद आ रही है. उनका मानना है कि वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में धवन का अनुभव टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. आईसीस टूर्नामेंट्स में धवन का बल्ला खूब चलता है. जिसे देखते फैंस 'गब्बर' को टीम में लाने की मांग कर रहे हैं.
धवन की वापसी में ये बनेगा अड़चन
धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. नए बल्लेबाजों के उभकर सामने आने के बाद टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताना छोड़ दिया. हालांकि धवन की फॉर्म गिरती ही जा रही थी. वह रन तो बना रहे थे लेकिन उनका स्ट्राइकरेट काफी कम रह रहा था. ऐसे में मॉडर्न क्रिकेट में वह फिट नहीं बैठ पा रहे थे. आईपीएल 2023 में उन्होंने तेज बल्लेबाजी करके दिखाया कि वह अभी भी टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. हालांकि धवन को वर्ल्डकप टीम में लाने के लिए किसी खिलाड़ी को बाहर करना पड़ेगा. वह भी तब किसी खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है, जब खिलाड़ी फिट नहीं हो. गिल को बाहर करने का जोखिम उठाना टीम मैनेजमेंट के बस की बात नहीं है. ऐसे में धवन का वापस आना मुश्किल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बीच वर्ल्ड कप में शिखर धवन की होगी टीम इंडिया में वापसी? जानें पूरी बात