डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया. वर्ल्ड क्रिकेट की दो महाशक्तियां. जब ये टीमें मैदान पर टकराती हैं तो एक जोरदार मुकाबले की उम्मीद रहती है. अगर मुकाबला वर्ल्डकप का हो, तो दोनों टीमों के खिलाड़ी सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा, जब ये दोनों टीमें कल यानी 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उतरेगी. ऐसे में कोई भी क्रिकेट फैन यह मुकाबला नहीं मिस करना चाहेगा.
यह भी पढ़ें: भारत जीत के साथ करेगा शुरुआत या छलांग लगाएंगे कंगारू? चेपॉक की पिच तय करेगी कहानी
हो सकती है कांटे की टक्कर
वर्ल्डकप से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई वनडे सीरीज काफी एकतरफा रही थी. हालांकि वर्ल्डकप की तैयारियों के चलते दोनों टीमें किसी भी मैच में अपने मेन प्लेइंग-XI के साथ नहीं उतर सकी थी. वर्ल्डकप नजदीक होने के कारण फील्ड पर उतने हैरतअंगेज कारनामे भी नहीं देखने को मिले. अब समय इन तैयारियों को दिखाने का आ गया है. भारतीय टीम का हर विभाग जहां संतुलित नजर आ रहा है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने विध्वंसक ऑलराउंडरों के दम पर किसी भी मुकाबले को अपने पक्ष में मोड़ सकती है.
दोनों ही टीमों का बल्लेबाजी क्रम धमाकेदार नजर आ रहा है. गेंदबाजी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर बीस पड़ सकती है. भारत का स्पिन गेंदबाजी युनिट ऑस्ट्रेलिया से काफी बेहतरीन नजर आ रहा है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में भी टीम इंडिया आगे नजर आ रही है. हालांकि मैदान पर किसका प्रदर्शन कैसा रहता है, इससे मुकाबला डिसाइड होता है. दोनों टीमों के संतुलन को देखते हुए कांटे की टक्कर हो सकती है.
फ्री में यहां देखें लाइव
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा. अगर आप मोबाईल यूजर हैं, तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. मोबाईल यूजर्स के लिए वर्ल्डकप की स्ट्रीमिंग फ्री है. वहीं लैप्टॉप या स्मार्ट टीवी पर अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आपको चार्ज देना होगा.
यहां देखें लाइव टेलिकास्ट
वर्ल्डकप का ब्रॉडकास्ट राइट्स डिज्नी स्टार के पास है. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव कवरेज दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगा. आप स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में कॉमेंट्री का मजा ले सकते हैं. वहीं स्टार स्पोर्ट्स 2 पर इंग्लिश कॉमेंट्री सुन सकते हैं. अपने अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 ट्यून कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत के पहले वर्ल्डकप मैच में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, फ्री में यहां देखें लाइव