डीएनए हिंदी: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने बांग्लादेश (ENG vs BAN) को 137 रन पीटकर वर्ल्डकप 2023 में दमदार वापसी कर ली है. डेविड मलान के लाजवाब शतकीय पारी के बाद रीस टॉप्ली के नेतृत्व में गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 227 रन पर ही ढेर कर दिया. टॉप्ली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास ही इंग्लैंड के गेंदबाजों को कुछ जवाब दे सके. लिटन ने 66 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. निचले क्रम में मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद तौहीद हृदोय ने कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन यह काफी नहीं था.
यह भी पढ़ें: नवीन उल हक के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हैं विराट कोहली, IPL के बाद दोनों खिलाड़ी फिर से होंगे आमने सामने
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया. इंग्लैंड के ओपनरों जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने तेज शतकीय साझेदारी कर इस फैसले को गलत साबित किया. हालांकि शाकिब ने ही इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने बेयरस्टो को 52 रन निजी स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद भी बांग्लादेशी टीम को कोई राहत नहीं मिली. डेविड मलान ने जो रूट के साथ 151 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली. इस बीच मलान ने 91 गेंदों में अपना पहला वर्ल्डकप शतक पूरा किया. उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया. वह इंग्लैंड के लिए वर्ल्डकप में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. मलान 107 गेंदों में 140 रन की बेहतरीन पारी खेलने के बाद महेदी हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के उड़ाए.
मलान के आउट होने के बाद जो रूट भी चलते बने. वह एक बार फिर अर्धशतक ठोकने के बाद शतक मिस कर गए. उन्होंने 68 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. टॉप-3 के बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और एक समय 400 के ऊपर जाती दिख रही पारी 364 पर ही रुक गई. हालांकि यह बांग्लादेश के लिए काफी साबित हुआ और इंग्लैंड ने रनों के लिहाज से अपनी चौथी सबसे बड़ी वर्ल्डकप जीत दर्ज की. इसी के साथ पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों बड़ी हार के बाद रन रेट को हुए नुकसान की भरपाई भी इंग्लैंड ने कर ली.
बांग्लादेश की खौफनाक शुरुआत
बड़े टारगेट के दबाव में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खौफनाक रही. दूसरे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर रीस टॉप्ली ने तंजिद हसन और नजमुल हसन शांतो को पवेलियन भेज दिया. नजमुल ने इस साल बांग्लादेश के लिए वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है. उनका आउट होना बांग्ला टाइगर्स के लिए बड़ा झटका था. वह खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन को भी बोल्ड कर टॉप्ली ने बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. लिटन दास ने कुछ दर्शनीय शॉट खेले, लेकिन वह काफी नहीं थे. लिटन और मुशफिकुर के बीच चौथे विकेट की लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. क्रिस वोक्स ने कप्तान बटलर के हाथों लिटन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज बस हार के अंतर को ही कम कर सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्ड चैंपियंस की दमदार वापसी, बांग्लादेश को 137 रन से पीटा