डीएनए हिंदी: Virat Kohli का बल्ला खामोश है और पूरे क्रिकेट जगत में इसके लेकर चर्चा हो रही है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ और कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म के बावजूद वह उन्हें टी20 विश्व कप के पहले मैच में खिलाना पसंद करेंगे. उन्होने एक कार्यक्रम में विराट कोहली के फॉर्म में पूछे गए सवाल के जावब में ये बात कही. उन्होंने आगे कहा, "एक विपक्षी कप्तान या खिलाड़ी के रूप में मैं हमेशा ही विराट कोहली का सामना करने से डरूंगा. मुझे पता है कि उनके लिए यह कठिन समय चल रहा है, लेकिन सभी महान खिलाड़ी ऐसे दौर से गुज़रे हैं और फिर वापसी भी करते हैं.
Ricky Ponting ने विराट का किया समर्थन
पोंटिंग ने भरोसा जताया कि विराट कोहली भी जल्द ही इससे उबर जाएंगे, यह सिर्फ थोड़े दिनों की बात है. कोहली ने सितंबर, 2019 से कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं जड़ा है. IPL के दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 116 का रहा है, लेकिन पोंटिंग फिर भी कोहली का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पोंटिंग ने कहा, "अगर मैं भारतीय टीम मैनेजमेंट में होता तो मैं कोहली का समर्थन करता ताकि उनका आत्मविश्वास वापस आ सके. अगर मैं टीम का कप्तान या कोच होता तो मैं कोहली और उनकी आसपास की चीज़ों को बहुत ही आसान बनाता ताकि वह जितना हो सके उतना सहज महसूस कर सकें.
IND vs WI: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे मुक़ाबला और कहां देख सकते हैं Live
पोंटिंग ने कहा कि वो जितना सहज महसूस करेंगे उनका बल्ला उतनी ही जल्दी रन उगलने लगेगा. उन्होंने आगे कहा, "इसलिए मैं किसी और को उनकी जगह खिलाने की बजाय उनको ही आत्मविश्वास देता ताकि वे टूर्नामेंट के अंत तक आते-आते अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट सके. अगर टी20 विश्व कप में विराट की जगह कोई खेलता है और उसका टूर्नामेंट अच्छा जाता है तो विराट के लिए टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाएगा."
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ से पहले भारत को लगा झटका, केएल राहुल हुए COVID पॉजिटिव
पोंटिंग ने कहा कि विराट की फॉर्म वापसी के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट अलग-अलग और नए तरीके से कोशिश कर रहा है. इसी कोशिश में उनसे कुछ मैचों में पारी की शुरुआत भी कराई गई. लेकिन इससे आप कोहली को सहज नहीं बल्कि परेशान कर रहे हैं. अगर मैं रहता तो मैं उनसे कहता कि नंबर तीन आपकी जगह है, जहां आप लंबे समय से बल्लेबाज़ी करते आए हैं. इसलिए आप खुद पर भरोसा रखिए और यह भी समझिए कि आपने पिछले कुछ सालों में ऐसा क्या किया है, जिससे आप एक महान खिलाड़ी बनें हैं. ऐसा करने से वो वापस लय में लौट सकते हैं."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
दो बार के World Champion कप्तान ने कहा, “मैं T20 World Cup टीम में Virat Kohli को ज़रूर जगह दूंगा”