डीएनए हिंदी: World Athletics Championship 2022 में नीरज चोपड़ा ने पदक जीतकर इतिहास रच दिया. ये भारत का इस टूर्नामेंट में पहला सिल्वर और दूसरा पदक है. नीरज की शुरुआत खराब रही और पहले दौर के बादज वो चौथे स्थान पर थे. दूसरे राउंड के पहले ही थ्रो में 88.13 मीटर का थ्रो कर नीरज ने पदक की दौड़ में खुद को शामिल कर लिया था. आखिरी थ्रो में उम्मीद थी कि वो एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ देंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इसके बावजूद नीरज ने पदक जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय स्टार जैवलीन थ्रोअर ने 19 साल बाद भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक दिलाया है.

2003 में आया था पहला पदक

इससे पहले अंजू बेबी जॉर्ज ने साल 2003 में कांस्य पदक जीता था, जो भारत का इस इवेंट में पहला पदक था. भारत के Neeraj Chopra ने पहला थ्रो फाउल किया है, जबकि एंडरसन पीटर्स ने 90.46 का थ्रो कर शीर्ष पर जगह बना ली है. नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 82.34 और तीसरे प्रयास में 86.37 का थ्रो कर चौथा स्थान हासिल कर लिया है. भारत के रोहित यादव ने पहली कोशिश में 78.05 मीटर का थ्रो किया है और फिलहाल वो पदक की दौड़ से बाहर हैं.

एंडरसन रहे सबसे आगे

इसके अलावा जैकब वेलडेच पहले दौर में 88.09 मीटर का बेस्ट थ्रो कर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि जर्मनी के जुलियन वेबर 86.86 मीटर का थ्रो किया है और वो तीसरे स्थान पर हैं. एंडरसन ने पहले ही प्रयास में 90.46 मीटर का थ्रो कर पहले स्थान पर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. पाकिस्तान के अरशद नदीम पहले राउंड में 82.05 मीटर का थ्रो कर छठे स्थान पर हैं और वो दूसरे दौर में जाने के लिए तैयार हैं. 

Shubman Gill को देख लोग क्यों कह रहे अब पाकिस्तानी बल्लेबाज़ Babar Azam की खैर नहीं

आपको बता दें कि पहले राउंड में सभी जैवलीन थ्रोअर को 3-3 थ्रो करने के बाद शीर्ष 8 थ्रोअर को दूसरे दौर में जगह मिलती है. जिसके बाद बचे हुए 8 एथलीट को फिर से 3-3 थ्रो करने का मौका मिलता है, उसमें से बेस्ट थ्रो वाले एथलीट को गोल्ड, दूसरे स्थान पर रहने वाले एथलीट को सिल्वर और तीसरे स्थान पर रहने वाले एथलीट को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
World Athletics Championship 2022 live neeraj chopra is in action watch live Update from oregon
Short Title
भारत को मिल सकता है 19 साल बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का पदक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
world athletics championship 2022
Caption

नीरज चोपड़ा

Date updated
Date published
Home Title

World Athletics Championship 2022 : Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, 19 साल बाद भारत को दिलाया मेडल