डीएनए हिंदी: वूमेंस एशिया कप 2022 (Women's Asia Cup 2022) में अब तक ज्यादातर मैचों में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम (India Women's Cricket Team) शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी. टीम इंडिया महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल (Asia Cup 2022 Final) में रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब जीतकर अपनी बादशाहत फिर से कायम कर सकती है. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का फॉर्म अभी तक उतना शानदार नहीं रहा है, बावजूद इसके भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है.
शानदार फॉर्म में हैं भारतीय टीम
कप्तान हरमनप्रीत ने चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाए तो तीन मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाली मंधाना एक मैच नहीं खेली थीं. उन्होंने भी अपनी तरफ से बहुत अधिक योगदान नहीं दिया है. टूर्नामेंट की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि जूनियर खिलाड़ियों ने दबाव की परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अब तक शामदार खेल दिखाया है और 161 रन के साथ तीन विकेट भी झटके हैं. जेमिमा रॉड्रिग्स अब तक 215 रन बना चुकी हैं तो दीप्ति शर्मा ने 94 रन बनाए हैं और 13 विकेट झटके हैं. फाइनल में भी इन खिलाड़ियों से इसी तरह के प्रदर्शन से उम्मीद होगी.
बुमराह की जगह शमी और शमी चोटिल हुए तो फिर कौन? ये है T20 World Cup की टीम इंडिया
फाइनल में भारत का पलड़ा भारी नजर आता है क्योंकि श्रीलंका की तरफ से सिर्फ ओशादी रणसिंघे ने 100 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. यही नहीं उनके सिर्फ दो बल्लेबाजों हर्षिता मडावी (201 रन) और निलाक्षी डी सिल्वा (124 रन) ने ही टूर्नामेंट में अब तक 100 से अधिक रन बनाए हैं. इन दोनों टीमों के बीच राउंड रोबिन मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे और फिर श्रीलंका को 109 रन पर आउट कर दिया था.
IND W vs SL W का फाइनल मुकाबला कहां देखें?
Women's Asia Cup 2022 के फाइनल में श्रीलंका और भारत की महिला टीम 15 अक्टूबर को सिलहट में आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, किरण नवगीरे और पूजा वस्त्राकर.
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधा कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, मधुशिका मेथटानंद, हसीनी परेरा, ओधादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, अनुष्का संजीवनी, कौशानी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी और मालशा शेहानी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
7वीं बार खिताब जीतने श्रीलंका से टकराएगी भारतीय टीम, जानें कब-कहां और कैसे देखें live