डीएनए हिंदी: भारतीय महिला टीम और थाईलैंड महिला टीम (IND W vs THAI W) के बीच मुकाबला सोमवार को दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. महिला एशिया कप (Women's Asia Cup 2022) में भारतीय टीम ने 5 में चार मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. दूसरी ओर पाकिस्तान को हराकर सनसनी मचाने वाली थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम भी सेमीफाइनल की दावेदार मानी जा रही है. उसने अभी तक पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और भारत के खिलाफ हार कर भी वह बेहतर रनरेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
ये हैं भारतीय टीम के सबसे खराब फील्डर, देखें पिछले एक साल के इनके कारनामे
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अभी तक पाकिस्तान से ही हार का सामना करना पड़ा है जिसे थाईलैंड ने मात दी है. ऐसे में समोवार को होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी. Asia Cup की अंक तालिका (Asia Cup 2022 Points Table) में नंबर 1 पर मौजूद भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले जीत हासिल कर बुलंद हौसलों के साथ अंतिम चार में जाना चाहेगी.
भारत ने अब तक एशिया कप में शानदार क्रिकेट खेला है और पांच में से चार जीत उनकी फॉर्म का दर्शाने के लिए काफी है हैं. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भी पिछले मैच में अपनी फॉर्म की झलक दिखाई थी. दिप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने गेंद से अब तक अच्छा किया है. भारतीय टीम की ओर से रॉड्रिग्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और इस मुकाबले में भी उनसे काफी उम्मीदें हैं.
30 साल की उम्र में अचानक हुई WWE Wrester की मौत, रह चुकी है बड़ी चैंपियन
IND W vs THAI W का मुकाबला कब से खेला जाएगा?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम थाईलैंड महिला के बीच का ये मुकाबला सोमवार, 10 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा.
IND W vs THAI W का मुकाबला कहां देखा जा सकेगा?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम थाईलैंड महिला के बीच एशिया कप 2022 में खेले जाने वाले इस मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ये टीम पाकिस्तान के खिलाफ कर चुकी है उलटफेर, अब भारत से होगा मुकाबला