डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट (India Women's Cricket Team) टीम ने शनिवार को सिलहट में बांग्लादेश को हराकर वूमेंस एशिया कप 2022 (Women's Asia Cup 2022) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और स्मृति मंधाना (Smirti Mandhana) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 59 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम सिर्फ 100 रन ही बना सकी. ये भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में चौथी जीत है. इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत पहली टीम बन गई है. 

IND vs SA ODI 2022: 7 महीने बाद अचानक टीम में हुई वापसी, चोटिल दीपक चाहर की जगह लेगा ये स्पिनर

नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शेफाली वर्मा के साथ मिलकर स्मृति ने पारी की शुरुआत की और 12 ओवर में ही टीम को 96 के स्कोर पर पहुंचा दिया. हालांकि 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर संधाना 47 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शेफाली वर्मा का साथ देने आईं जेमीमी रॉड्रिग्स ने तेजी से स्कोर में इजाफा करना शुरु किया. 15वें ओवर में शेफाली 55 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. रॉड्रिग्स के नाबाद 35 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए. 

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और मुर्शिदा खातुन और फरगाना होक ने 45 रनों की साझेदारी की. 10वें ओवर की पहली गेंद पर मुर्शिदा आउट हो गईं. इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे, जिसकी वजह से रनगति धीमी पड़ गई. बांग्लादेश की टीम ऑलआउट तो नहीं हुई लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 100 रन बना सकी. इस तरह से वो 59 रन से ये मुकाबला हार गई. मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश की ये लगातार दूसरी हार है. हालांकि अभी भी वो सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बनी हुई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Womens asia cup 2022 ind w vs ban w match highlights shafali verma smriti mandhana
Short Title
शेफाली और मंधाना के आगे पस्त हुई मौजूदा चैंपियन, सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND W vs BAN W Womens Asia cup 2022
Caption

IND W vs BAN W Womens Asia cup 2022

Date updated
Date published
Home Title

शेफाली और मंधाना के आगे पस्त हुई मौजूदा चैंपियन, सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम