डीएनए हिंदी: महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women's World Boxing Championship 2023) में देश की बेटियों के पंच का दम पूरी दुनिया देख रही है. उम्मीद के मुताबिक निकहत जरीन और लवलीना ने मेडल पक्का कर लिया है. इसके अलावा  कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता नीतू गंघास (48 किलो) और अनुभवी स्वीटी बूरा (81 किग्रा) भी अंतिम चार में पहुंच गयीं हैं. अब इन चारों ने मेडल तो पक्का कर लिया है देखना यह है कि उस पर रंग कौन सा चढ़ता है. 

निखत जरीन ने नहीं किया निराश 
निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन से देश को मेडल की उम्मीद थी और उन्होंने निराश नहीं किया है. हालांकि पूरे देश को इन दो बॉक्सर से गोल्ड की ही उम्मीद है. राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन नीतू गंघास (48 किलो) और अनुभवी स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है. मौजूदा चैंपियन निखत ने नए वर्ग(50 किग्रा) में खेलते हुए थाईलैंड की चुथामाट रकसात को 5-2 से हराकर अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप पदक पक्का किया है. 

यह भी पढ़ें: टी20 में वेस्टइंडीज के पावर हिटर्स मचाएंगे धमाल या साउथ अफ्रीका रहेगी हावी, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11  

लवलीना से भी देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद
लवलीना (75 किग्रा) ने मोजाम्बिक की एडोसिंडा राडी ग्रामाने पर 5-0 से जीत हासिल की है. अब देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है. भारत के लिए साक्षी चौधरी (52 किग्रा) और पिछले चरण की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किग्रा) अंतिम चार तक इस बार नहीं पहुंच सकी. कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली जैसमीन लम्बोरिया (60 किग्रा) और नुपूर श्योराण (+81) को भी हार सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: Ban Vs Ire 3RD ODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड को 10 विकेट से हराया, 13 ओवर में ही दर्ज की जीत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Women s World Boxing Championship 2023 nikhat zareen nitu ghanghas Lovlina Borgohain saweety confims medals
Short Title
World Boxing Championship: भारत की बेटियों के पंच से बरसे मेडल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nikhat Zareen Cofirms Medal For India
Caption

Nikhat Zareen Cofirms Medal For India

Date updated
Date published
Home Title

World Boxing Championship: भारत की बेटियों के पंच से बरसे मेडल, निकहत जरीन समेत ये चार सेमीफाइनल में