जसप्रीत बुमराह लंबे समय के अंतराल के बाद मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में वापस आ गए हैं. MI फ्रैंचैइजी ने खुद इसकी जानकारी दी है. खबर सामने आने के बाद फैंस में खुशियों की लहर है. आपको बता दें कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट आई थी और वो अभी तक IPL 2025 के चार मैच मिस कर चुके हैं. अब देखना ये होगा कि बुमराह RCB के खिलाफ आज का मैच खेलेंगे या नहीं.
क्या आज मैच में वापसी करेंगे बुमराह
एक हालिया मीडिया रिपोर्ट अनुसार बुमराह को मैदान पर वापसी करने से पहले 2 प्रैक्टिस मैच खेलकर अपनी फिटनेस को साबित करना होगा. उनकी रिटर्निंग पूरी तरह इस बात पर निर्भर करती है कि बुमराह अभ्यास सत्र में कैसा परफॉर्मेंस दे पाते हैं. अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि बुमराह कब वापसी करेंगे, लेकिन 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है. मगर RCB के खिलाफ मैच खेलने पर अभ भी संशय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-IPL 2025 में Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, जसप्रीत बुमराह की इस खास लिस्ट में हो गए शामिल
RCB Vs Jasprit Bumrah
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की गेंजबाजी का अपना एक अलग रिकॉर्ड है. उन्होंने 19 मैचों में 19.03 के औसत से 29 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखा जाए तो वह 21 रन देकर 5 विकेट है. बुमराह के आईपीएल रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें उन्होंने अब तक 133 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 22.52 के औसत से 165 विकेट अपने नाम किए हैं.
इसी के साथ आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2025 के सीजन में बेहतरीन चल रहा है. वहीं बुमराह का कोहली के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी अच्छा देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने कोहली को आईपीएल में 5 बार शिकार बनाया है, इसमें दो बार कैच, 2 बार एलबीडब्यू और एक बार कॉट एंड बोल्ड किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

jasprit bumrah
क्या हुआ था जब आखिरी बार RCB के खिलाफ IPL में उतरे थे Jasprit Bumrah, पंजा खोल किया था सूपड़ा साफ