डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) की शुरुआत ही काफी धमाकेदार रही और एशिया कप विजेता श्रीलंका को नामीबिया ने हरा दिया. दो बार की वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज की टीम को भी स्कॉटलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी है. कैरेबियाई टीम का अगला सामना अब जिम्बाब्वे के साथ है. वेस्टइंडीज की टीम के लिए यह सम्मान बचाने की चुनौती है. दूसरी ओर जिम्बाब्वे की टीम पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद बुलंद हौंसले के साथ मैदान में उतरेगी. मैच का लाइव टेलीकास्ट कब और कहां देख सकते हैं, सारी डिटेल जानें यहां.
वर्ल्ड कप 2022 में west indies vs zimbabwe मुकाबला कब है?
वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे का मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाना है.
वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे का मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
वर्ल्ड कप 2022 का आठवां मुकाबला वेस्टइंडीज बानम जिम्बाब्वे का है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: चोट के बाद शाहीन अफरीदी की धुआंधार वापसी, वीडियो देख कहेंगे- रोहित-विराट के लिए खतरा!
वेस्टइंडीज vs जिम्बाब्वे मैच कहां खेला जाना है?
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला होबार्ट में खेला जाएगा.
west indies vs zimbabwe मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर मैच का लाइव प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में देख सकते हैं.
west indies vs zimbabwe मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां होगी?
वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाॉब्वे मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं. डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SMAT: यश ढुल का हैदराबाद के गेंदबाजों पर टूटा कहर, 36 बॉल में ठोके 73 रन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट