डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का सफर खत्म हो गया है. 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन टीम को आयरलैंड ने बुरी तरह हराया और टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वेस्टइंडीज के लिए ये करो या मरो वाला मैच था, जिसमें वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. इस टी20 वर्ल्ड कप का ये एक और बड़ा उलटफेर है. टॉस जीतकर होबार्ट में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों ओपनर्स पावरप्ले में ही आउट हो गए.

आयरलैंड ने मैच में वेस्टइंडीज को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते गए. हालांकि ब्रेंडन किंग ने एक छोर संभाले रखा और 48 गेंदों पर 62 रनों की अच्छी पारी खेली. ओडियन स्मिथ ने भी 12 गेंदों पर 19 रन बनाए. किंग की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 146 रन बना सका. आयरलैंड के लिए डैरेथ डेलनी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए. उनके अलावा एक-एक विकेट बैरी मेककार्थी और सिमी सिंह ने लिया.

IND vs PAK T-20: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक बल्लेबाज के सिर पर लगी गेंद, अस्पताल में चल रहा इलाज

इसके बाद बारी आई आयरलैंड की बल्लेबाजी की और यहां भी उसने बेहतरीन खेल दिखाया. आयरलैंड ने सिर्फ एक विकेट गवांया और 9 विकेट से मैच जीत लिया. इसी के साथ आयरलैंड ने सुपर 12 में अपनी जगह पक्की कर ली. आयरलैंड ने 17.3 ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए गंभीर ने चुनी भारत की Playing 11, कार्तिक-हुड्डा बाहर

पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने 45 गेंदों पर 73 रन जोड़कर अपने इरादे साफ कर दिए. इसके साथ स्टर्लिंग ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 21वां अर्धशतक लगाया और 3000 रन भी पूरे कर लिए. स्टर्लिंग टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
WI VS IRE highlights t20 world cup ireland into super 12 west indies out of world cup 2022
Short Title
WI vs IRE: आयरलैंड ने तोड़े वेस्टइंडीज के सपने, T20 World Cup से किया बाहर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ireland beat west indies
Caption

ireland beat west indies

Date updated
Date published
Home Title

WI vs IRE: आयरलैंड ने तोड़े वेस्टइंडीज के सपने, T20 World Cup से किया बाहर