Virat Kohli Retirement: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से एक साथ अलविदा कहा था. अब दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट फॉर्मेट से भी अलविदा कह दिया है. इससे पहले रोहित शर्मा जो कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं उन्होंने ने भी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. अब विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा सुनकर उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. इससे पहले विराट कोहली ने बीसीसीआई ने संन्यास लेने को लेकर बात की थी लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें एक बार कुछ दिन और सोचने का समय दिया था. लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि विराट कोहली ने अपने सबसे पंसदीदा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है.
अगले महीने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर इसलिए चौंकाने वाली है कि अगले महीने में इंग्लैंड में भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज खलेने जाना है. असल में रोहित के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद सबको ये उम्मीद थी कि विराट कोहली कुछ दिन तक टेस्ट क्रिकेट जरूर खेलेंगे. दरअसल टी20 को छोड़ चुके इस धुरंधर का अगला लक्ष्य भारत के लिए अधूरा सपना पूरा करने का है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचकर ट्रॉफी उठाने से चूक गई थी.
यह भी पढ़ें- कहीं जश्न तो कहीं गुस्सा, भारत- पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद जानें कैसे हैं हालात
विराट कोहली का फोकस
विराट कोहली का पूरा ध्यान इस समय 2027 में होने वाले टूर्नामेंट पर है. टेस्ट क्रिकेट में वर्क लोड मैनेजमेंट की वजह से वो नहीं खेलना चाहते. 36 साल के हो चुके विराट कोहली के पास अभी भी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए 3 साल हैं. लिहाजा सिर्फ एक फॉर्मेट वनडे में खेलते रहने से उनको इसमें मदद मिलेगी. हाल में हुई चैंपियंस ट्रॉफी को रोहित और विराट की जोड़ी के नेतृत्व में भारत ने जीता. बता दें कि फिलहाल चल रही इंडियन प्रीमीयर लीग में विराट में जमकर रन बरसाएं हैं. लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खुद को ढालने में इस धुरंधऱ को ज्यादा वक्त नहीं लगता.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

virat kohli test retirement
Virat kohli: ऐसा क्या हुआ कि रोहित के साथ विराट कोहली ने भी लिया टेस्ट से संन्यास, जानिए इसके पीछे की कहानी