भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी को देखने के बाद क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया. दरअसल, रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था. इंग्लैंड टूर से पहले रोहित शर्मा का टेस्ट से संन्यास लेने से कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा. इस पोस्ट के बाद क्रिकेट जगत में एक बहस छिड़ गई है, कि  रोहित शर्मा ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज से पहले संन्यास क्यों लिया. 

खराब प्रदर्शन 

रोहित शर्मा के संन्यास लेने का एक कारण उनका टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन भी हो सकता है. रोहित का टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला कोई चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि भारतीय कप्तान फॉर्म में नहीं हैं. पिछले जून में टी20आई से संन्यास लेने के बाद, रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेने का फैसला किया, जहां वह आसानी से रन नहीं बना पाए. उनका संघर्ष इतना खराब था कि रोहित को सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट से खुद को बाहर करना पड़ा, जहां जसप्रीत बुमराह ने कमान संभाली. फिर भी, भारत 1-3 से सीरीज हार गया. 

ये भी पढ़ें-एक टेस्ट खेलने के लिए रोहित शर्मा को कितनी मिलती थी रकम, संन्यास के बाद अब मिलेगी इतनी पेंशन

नए खिलाड़ियों को मौक और वर्ड कप 2027  

रोहित शर्मा 38 साल के हो गए हैं. अगर उन्हें साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना है तो उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा. रोहित का अचानक संन्यास लेने से ऐसा लग रहा है कि वह अपने वर्क लोड को कम करना चाहते हैं. 2027 तक वह 40 साल के हो जाएंगे, ऐसे में खुद को फिट और फ्री रखना चाहेंगे. इसके साथ ही वो नए खिलाड़ियों को मैका देना चाहते हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
why Rohit sharma decided to retire from test cricket what are the reasons
Short Title
खत्म हुआ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट सफर, अचानक क्यों लिया संन्यास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma
Date updated
Date published
Home Title

खत्म हुआ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट सफर, अचानक क्यों लिया संन्यास, ये है बड़ा कारण 
 

Word Count
366
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया. हालांकि, रोहित वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे.