भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहते हैं. लेकिन वो खुद सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव पाए जाते है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसी को लेकर खूब बात की है. इसके साथ ही धोनी ने पीआर पर भी अपने फैंस को ज्ञान दिया है.
एमएस धोनी ने पीआर को लेकर कहा कि च्छा क्रिकेट खेलते रहने से पीआर की कोई जरूरत नहीं होती है. धोनी 4 साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है. मगर आज भी फैंस के बीच उनका वही क्रेज देखने को मिलता है.
सोशल मीडिया पर क्यों नहीं रहते एक्टिव
एमएस धोनी ने ‘यूरोग्रिप टायर्स’ के ‘ट्रेड टॉक्स’ के नए एपिसोड में कहा कि मैं कभी भी सोशल मीडिया का बहुत बड़ा फैन नहीं रहा हूं. मेरे साथ कई मैनेजरों ने काम किया और वे मुझे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की सलाह देते थे. धोनी ने आगे कहा कि मैंने 2004 में खेलना शुरू किया था.
इसलिए ट्विटर और इंस्टाग्राम लोकप्रिय हो रहे थे और मैनेजर कई तरह के तर्क देकर कह रहे थे कि आपको कुछ पीआर बनाना चाहिए. लेकिन मेरा एक ही जवाब था कि अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता हूं तो मुझे पीआर की जरूरत नहीं है. मुझे अगर लगता है कि इसको सोशल मीडिया पर साझा करना चाहिए. तो मैं उसे पोस्ट करता हूं. सोशल मीडिया को लेकर मैं ज्यादा टेंशन नहीं लेता.
आईपीएल 2025 में फिर मैदान पर दिखेगा जादू
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में फिर एक्शन में नजर आएंगे. उनको चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन किया था. मगर वो एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन हुए है. जिसका फायदा सीएसके को नीलामी में मिला. ऑक्शन के नियमों के अनुसार जो भारतीय खिलाड़ी 5 साल टीम इंडिया का हिस्सा नही है. उसको आईपीएल टीमें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर भी रिटेन कर सकती है.
धोनी अपनी कप्तानी में भारत को 3 आईसीसी खिताब दिला चुके है. जिसमें 2007 का टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ms Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया से क्यों रहते है दूर, PR पर भी दिया ज्ञान