डीएनए हिंदी: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रविवार को सबसे बड़ा दिन है. भारत का सबसे बड़ा स्टार एथलीट कल इतिहास रचने के लिए ट्रैक पर उतरेगा. पूरे भारत की नज़र नीरज चोपड़ा पर तो होगी ही, साथ में एक और जैवलीन थ्रोअर है, जिसपर भारतीयों की निगाहें होंगी. पाकिस्तान के स्टार एथलीट अरशद नदीम ने भी क्वालीफाइंग राउंड में 81.71 मीटर का थ्रो कर फाइनल का टिकट हालिस किया है. नदीम तब पाकिस्तान के साथ भारत में भी चर्चा की विषय बने थे, जब उन्होंने 2018 एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था.
सलमान की 'तेरे नाम' और रणवीर का 'ततर-ततर', Neeraj Chopra के आगे क्यों फेल हैं बॉलीवुड के सितारे
नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को पहला जैवलीन थ्रो का पदक दिलाया था, तो नदीम ने पाकिस्तान के लिए जैवलीन का पहला पदक जीता था. फाइनल के बाद नदीम के उस बयान पर हंगामा मच गया था, जब उन्होंने कहा था कि नीरज ने प्रैक्टिस के लिए अपनी जैवलीन उन्हें दी थी. अब वहीं नदीम एक बार फिर से नीरज चोपड़ा के प्रतिद्वंदी हैं. साल 2018 में भी नदीन ने सबको चौकाते हुए पोडियम फिनिश किया था.
शोएब अख्तर ने किया था समर्थन
जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने नदीम की जमकर तारीफ की थी और अपने स्पोर्ट्स फेडरेशन पर भड़ास भी निकाला था. उन्होंने कहा था कि नीरज चोपड़ा को जो सुविधाएं मिलती हैं अगर नदीम को मिलती, तो वो और कितता अच्छा प्रदर्शन कर सकता था. नदीम के पदक के बाद दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ उनके फैन हो गए थे और जमकर तारीफ की थी.
Shubman Gill को देख लोग क्यों कह रहे अब पाकिस्तानी बल्लेबाज़ Babar Azam की खैर नहीं
एशियन गेम्स के अलावा नदीम ने टोक्यो ओलंपिक में भी नीरज चोपड़ा के साथ प्रतिस्पर्धा किया था और फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में नदीम ने 84.62 मीटर का थ्रो किया और ओवरऑल पांचवां स्थान हासिल किया. दुनिया के दिग्गज जैवलीन थ्रोअर के साथ कंपटिशन करने का अनुभव रखने वाले पाकिस्तानी एथलीट रविवार को नीरज के साथ ट्रैक पर उतरेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Shoiab Akhtar का चहेता ये तगड़ा पाकिस्तानी एथलीट खड़ा है नीरज के सामने, जरा जान लें इसके बारे में