डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वर्ल्डकप में जबर फॉर्म में हैं. वह बैक टू बैक दो शतक लगा चुके हैं. श्रेयस ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी. नंबर चार पर खेलते हुए इस टूर्नामेंट में उन्होंने 500 से ज्यादा रन बना दिए हैं. श्रेयस के प्रदर्शन की खूब चर्चा हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ उनकी फोटो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है श्रेयस रिलेशनशिप में हैं.
यह भी पढ़ें: 'वो जितने अच्छे खिलाड़ी हैं काश उतने ही अच्छे पति और पिता...' मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कही ये बड़ी बात
POV: Shreyas iyer Girlfriend Revealed 🥺❣#CWC2023 #CWC23 #SalaarTrailer #ENGvsPAK #RohitSharma #BabarAzam #INDvNED #INDvsNE #ViratKohli #HappyDiwali #Tiger3Review #Tiger3 #INDvsNED #sundayvibespic.twitter.com/36FqqzXb8x
— Fourth Umpire (@UmpireFourth) November 13, 2023
स्टेडियम से श्रेयस को चीयर कर रही है यह मिस्ट्री गर्ल
सोशल मीडिया पर जिस मिस्ट्री गर्ल को श्रेयस अय्यर की गर्लफ्रेंड होने का दावा किया जा रहा है, वह तृषा कुलकर्णी हैं. श्रेयस की बहन श्रेष्टा उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करती हैं. तृषा लाइमलाइट से दूर रहती हैं. उन्होंने अपना इंस्टा अकाउंट प्राइवेट रखा है. कुछ समय पहले तक श्रेयस भी उन्हें फॉलो कर रहे थे, लेकिन रिलेशनशिप की खबरें आने के बाद टीम इंडिया के इस स्टार ने तृषा को अनफॉलो कर दिया है.
एक मैच के दौरान तृषा को स्टेडियम में भी देखा गया था. वह रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के साथ बैठी हुई हैं. टीम इंडिया की दिवाली सेलिब्रेशन में भी तृषा और श्रेयस साथ दिखे थे. कुछ दिनों पहले दोनों को शार्दुल ठाकुर और उनकी पत्नी के साथ डिनर करते देखा गया था.
अब तक कैसा रहा श्रेयस का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर के वर्ल्डकप की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बाद अगले मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 25 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में उन्होंने 53 रन बनाए और एक बार फिर नाबाद लौटे. हालांकि अगले तीन मुकाबलों वह फेल रहे. इसके बाद शानदार वापसी करते हुए श्रेयस लगातार चार मैचों में 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं. टीम इंडिया को उनसे 19 नवंबर को फाइनल में एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिंगल नहीं हैं श्रेयस अय्यर? जानिए किसे कर रहे हैं डेट