डीएनए हिंदी: इंग्लैंड की टीम को भारत के हाथों लखनऊ में 100 रन से करारी हार झेलनी पड़ी (IND vs ENG). इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 229 रन पर ही रोक दिया था, लेकिन उनके बल्लेबाज एक बार फिर फेल रहे. इंग्लैंड की यह वर्ल्डकप (World cup 2023) में लगातार चौथी हार थी. डिफेंडिंग चैंपियंस ने वर्ल्डकप में छह मैचों में पांच गंवा दिए हैं और टूर्नामेंट में उनकी आखिरी सांसें चल रही हैं. पूरे वर्ल्डकप में इंग्लैंड की टीम दोयम दर्जे की टीम लगी है. आइए देखते हैं किन खिलाड़ियों ने उनकी लुटिया डुबोई.

जॉस बटलर

इंग्लैंड को अपने कप्तान से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन बटलर इस टूर्नामेंट में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. बटलर ने छह मैचों में 17.5 के बेहद खराब औसत से 105 रन बनाए हैं. टीम सिलेक्शन में भी उनके फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. इंग्लैंड के व्हाईट बॉल फॉर्मैट में नई क्रांति में बटलर अहम किरदार रहे हैं, लेकिन उनके इस बड़े टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन ने टीम में जगह पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं.

यह भी पढ़ें: 'खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता कि टीम वर्ल्डकप जीते,' सीनियर खिलाड़ी ने लगाया आरोप

बेन स्टोक्स

साल भर पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टोक्स को वर्ल्डकप के लिए दोबारा बुलाया गया था. यह फैसला इंग्लैंड को काफी भारी पड़ा. इसका आभास उन्हें टूर्नामेंट के शुरू में ही हो गया था. बड़े मैच के खिलाड़ी का रुतबा हासिल कर चुके स्टोक्स बिल्कुल टच में नहीं दिखे. इस वजह से उनकी जगह प्लेइंग-XI में भी नहीं बन रही थी. स्टोक्स को तीन मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने सिर्फ 48 रन बनाए. फिटनेस के कारण स्टोक्स बॉलिंग भी नहीं कर पाए.

जॉनी बेयरस्टो

बेयरस्टो के लिए यह वर्ल्डकप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. वह इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत देने में विफल रहे और यह टीम के नाकामी की सबसे बड़ी वजहों में से एक रही. आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर बेयरस्टो छह मैचों में सिर्फ 141 रन बना पाए. इस दौरान उनकी औसत 23.5 और स्ट्राइक रेट 85.97 का रहा. बेयरस्टो 34 साल से ज्यादा के हो चुके हैं. वर्ल्डकप के बाद वह वनडे टीम से बाहर किए जाने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में होंगे.

मोईन अली

भारत की स्पिन फ्रेंडली पिच होने के बावजूद मोईन अली को तीन मैचों में खेलने का मौका मिला. ऑफ स्पिन ऑलराउंडर का विकल्प देने वाले मोईन इन तीनों मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए. मोईन बल्ले से भी फेल रहे और 41 रन ही बना पाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who is responsible for England Poor Performance in World Cup 2023 Jos Buttler Moeen Ali Ben Stokes Bairstow
Short Title
इन चार खिलाड़ियों ने डुबोई इंग्लैंड की लुटिया, वर्ल्डकप के बाद होंगे टीम से बाहर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
England Cricket Team
Caption

England Cricket Team

Date updated
Date published
Home Title

इन चार खिलाड़ियों ने डुबोई इंग्लैंड की लुटिया, वर्ल्डकप के बाद होंगे टीम से बाहर

Word Count
452