भारतीय क्रिकेट में शायद ही किसी ने उमर नजीर का नाम सुना होगा. मगर रणजी ट्रॉफी में भारत के 2 स्टार बल्लेबाजों का विकेट लेकर उमर चर्चा में आ गए हैं.
रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में मुंबई और जम्मू एंड कश्मीर की टीम आमने - सामने नजर आ रही है. जिसमें रोहित शर्माका बल्ला फ्लॉप हो गया. रोहित अपनी 19 गेंदों को पारी में 18 बॉल तक सर्घंष करते हुए नजर आए.
रोहित और रहाणे को सस्ते में भेजा पवेलियन
भारत के कप्तान रोहित शर्मा 10 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी. मगर इसमें उमर नजीर उनके लिए काल बनाकर आ गए. पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा हर तेज गेंदबाज के सामने सर्घंष करते हुए नजर आते हैं.
चाहे वो बांग्लादेश का गेंदबाज हो या ऑस्ट्रेलिया का हो. रोहित ने इस मैच की पहली पारी में उमर की 13 गेंदों का सामना किया. जिसमें वो एक भी रन नहीं बना सके. रोहित की पारी के 19वें गेंद पर नजीर ने उनको चकमा दे दिया और कप्तान पारस डोगरा के हाथों कैच आउट करवा दिया.
वही मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी उमर नजीर का शिकार बन गए. रहाणे ने 12 रनों की पारी खेली और उमर की गेंद पर बोल्ड हो गए. मुंबई के खिलाफ उमर कहर की तरह टूटे हैं.
मुश्किल में फंसी मुंबई
मुंबई की टीम ने जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चुना था. लेकिन इस फैसले को जम्मू के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया. पहली पारी में मुंबई मुश्किल में फंस गई है. 60 रन के स्कोर पर ही मुंबई के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
जिसमें रोहित, यशस्वी, रहाणे और अय्यर जैसे बल्लेबाजों का नाम भी शामिल है. जम्मू की तरफ से उमर नजीर ने 4 विकेट लिए है. वही युद्धवीर सिंह चरक ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. जबकि औकिब नबी डार को 1 सफलता मिली है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन हैं उमर नजीर, जिसने रोहित और रहाणे का हाल कर दिया बेहाल, मुश्किल में फंसी मुंबई