डीएनए हिंदी: T20 World cup 2022 का समापन हो चुका है और भारतीय टीम (Team India) क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. टीम के कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथ में है तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. 18 नवंबर यानी शुक्रवार को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ वेलिंगटन में पहला टी20 मुकाबला खेलेगी, जिसका सीधा प्रसारण (IND vs NZ Live Telecast) आपको न स्टार स्पोर्ट्स पर देखने को मिलेगा और न ही सोनी के स्पोर्ट्स चैनल्स पर मैच दिखाए जाएंगे. हालांकि भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस इस मैच का लुत्फ उठ सकेंगे. चलिए जानते हैं कब-कहां और कैसे देख सकेंगे इन मैचों का सीधा प्रसारण.
FIFA World Cup 2022: कतर में नहीं होगा खुला माहौल! फैंस को पहनने होंगे ऐसे कपड़े तभी देख पाएंगे मैच
न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम में में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस युवा टीम के प्रदर्शन को जरूर देखना चाहेगी. टीम में न विराट कोहली हैं, न रोहित शर्मा है. जसप्रीत बुमराह अभी तक फिट नहीं हुए हैं और मोहम्मद शमी-केएल राहुल को आराम दिया गया है. कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को दी गई है और ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं. पहला टी20 मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा.
FIFA ने किया भारत का बड़ा अपमान! पाकिस्तान तक को दी है अहमियत, जानें क्या है ये बड़ा मामला
यहां देख सकते हैं मैच का सीधा प्रसारण
न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इसके अवाला मैच की Live Streaming Amazon Prime पर देख सकते हैं.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सुर्यकुमार यादव, संजु सैमसन, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, अमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
न स्टार स्पोर्ट्स न सोनी स्पोर्ट्स, जाने कहां देख सकेंगे भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला