डीएनए हिंदी: 'क्रिकेट के भगवान' से की गई वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विंस्टन बेंजामिन (Winston Benjamin) की मुराद आखिरकार सुन ली गई है और उन्हें जो चाहिए था वो अब उन्हें मिलने भी वाला है. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विंस्टन बेंजामिन का कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से वेस्टइंडीज में क्रिकेट इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुधार के लिए मदद मांगी थी. बेंजामिन ने सचिन से युवा क्रिकटरों के लिए कुछ क्रिकेट किट्स देने की गुहार लगाई थी.
क्या थी गुहार
उनकी ये इमोशनल अपील देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई थी. बेंजामिन का वीडियो एक वरिष्ठ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने कहा था, 'पहले शारजाह में अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाने के लिए बेनेफिट टूर्नामेंट हुआ करते थे. मुझे कोई बेनेफिट नहीं चाहिए. मुझे जरूरत है तो क्रिकेट के कुछ समान की. अगर हमें 10-15 बैट मिल जाएं तो बहुत अच्छा होगा, हमें 20 हजार डॉलर नहीं चाहिए. हमें सिर्फ क्रिकेट का सामान चाहिए जो हम यंग क्रिकेटर्स को दे सकें.'
सचिन से अपील के बाद काम हुआ पूरा
सचिन से अपील करते हुए उन्होंने कहा था कि मिस्टर, तेंदुलकर अगर आप मदद कर सकते हैं तो प्लीज मुझसे बात कीजीए मैं अपना फोन नंबर भी शेयर कर रहा हूं. बेंजामिन के इस वीडियो के वायरल होने और सचिन से गुहार लगाने के बाद अब प्यूमा क्रिकेट (Puma Cricket) ने बेंजामिन को क्रिकेट किट बैग्स भिजवाने का वादा किया है. प्यूमा क्रिकेट ने पोस्ट पर रिप्लाई कर कहा है कि हमने आपकी बात सुन ली है, विंस्टन. बच्चों से कह दीजिए पैड पहनने के लिए तैयार रहें.
प्यूमा क्रिकेट पहले भी इस तरह के नेक काम में क्रिकेटर्स की मदद कर चुका है. पिछले साल जिम्बाब्वे के क्रिकेटर रयान बर्ल ने भी सोशल मीडिया पर कुछ क्रिकेटिंग शूज देने की अपील की थी और प्यूमा क्रिकेट ने झट से उनको भी मदद पहुंचाई थी.
सचिन का तो पता नहीं पर भारत के इस पूर्व कप्तान ने जरूर की मदद
हालांकि सचिन ने बेंजामिन को फोन कर उनसे बात की है या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि सचिन के कहने पर ही प्यूमा क्रिकेट ने सामान भिजवाने का वादा किया है. एक और जहां सचिन को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया का ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसने बेंजामिन की बात सुनते ही तुरंत उन्हें क्रिकेट किट भिजवाई. इस क्रिकेटर का नाम है मोहम्मद अजहरुद्दीन. खुद बेंजामिन ने अजहर को धन्यवाद कहा है. उन्होंने अजहर को धन्यवाद कहते हुए लिखा है कि मैं अपने अच्छे दोस्त अजहर को थैंक्स कहना चाहता हूं, जिसने कुछ इक्विपमेंट्स भिजवाए. अजहर प्लीज कीप इन टच.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'क्रिकेट के भगवान' से लगाई गुहार हुई पूरी, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने जो मांगा था वो मिल गया