भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव 3 महीने के बाद फिर से ट्रेनिंग करने के लिए मैदान पर उतर गए है. उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है. कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था.
जिसमें उनको ग्रोइन इंजरी हो गई थी. जिसके बाद वो टीम से बाहर हो गए थे. कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. जिसमें वो नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है.
3 महीने के बाद गेंदबाजी करते नजर आए कुलदीप
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. जिसमें कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है. वनडे सीरीज में कुलदीप को टीम इंडिया के स्कॉड में जगह मिला सकती है. जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उनको चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया जा सकता है.
22 जनवरी से होगी टी20 सीरीज से शुरुआत
22 जनवरी को कोलकाता के इर्डन गार्डन में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. वही टी20 सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा. जबकि वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी को होगा. जिसमें टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करते हुए नजर आएगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में अनुभव आएगा काम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होने वाला है. जिसकी तैयारी में 8 टीमें जुटी हुई है. भारतीय टीम भी इसी में जुटी है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भारत की तैयारी के लिहाज से काफी अहम है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kuldeep Yadav : टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, 3 महीने बाद मैदान पर उतरा स्टार गेंदबाज