लंदन के ओवल मैदान पर इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को मजबूरन स्पिनर बनना पड़ा. दरअसल, मैच के दूसरे दिन श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान आसमान में बादल छाए हुए थे. ऐसे में अंपायर्स ने इंग्लिश कप्तान ओली पोप से कहा कि तेज गेंदबाजी के लिए पर्याप्त रोशनी नहीं है. इससे पहले वोक्स अपने ओवर की शुरुआत कर चुके थे और 2 गेंद डाल चुके थे. अब या तो उन्हें गेंदबाजी से हटना पड़ता या स्पिन डालना पड़ता.

वोक्स ने गेंदबाजी जारी रखने का फैसला किया और वह ऑफ स्पिन डालने लगे. उन्होंने 4 गेंदें ऑफ ब्रेक डालीं और एक चौका समेत 5 रन खाए. वोक्स को स्पिन बॉलिंग करते देख सभी खिलाड़ी हंसने लगे. जो रूट का रिएक्शन भी गजब था. ड्रेसिंग में बैठे स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल और रेगुलर कप्तान बेन स्टोक्स भी यह नजारा देख हंस पड़े.


ये भी पढ़ें: 'वो कोयला ही है...' युवी के पिता योगराज सिंह ने अब अर्जुन तेंदुलकर को लपेटा, बता दिया फ्यूचर 


मैच में इंग्लैंड मजबूत

मेजबान इंग्लैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त बनाई हुई है. सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में भी उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पोप के शतक की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका ने 93 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि दूसरे दिन स्टंप्स तक कप्तान धनंजय डिसिल्वा और कामिंदु मेंडिस ने शतकीय साझेदारी कर उन्हें उबार लिया. 

डिसिल्वा 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं मेंडिस 54 रन पर नाबाद हैं. श्रीलंका अभी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 114 रन पीछे है. तीसरे दिन के पहले सेशन को श्रीलंकाई टीम अच्छे से निकाल लेती है, तो वह मुकाबले में आगे हो जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Watch Chris Woakes off Spin Bowling Viral Video England vs Sri Lanka 3rd Test Joe Root Ben Stokes Reaction
Short Title
इंग्लैंड का तेज गेंदबाज अचानक बन गया स्पिनर, देखें वायरल VIDEO
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Watch Chris Woakes off Spin Bowling Viral Video England vs Sri Lanka 3rd Test Joe Root Ben Stokes Reaction
Caption

स्पिन बॉलिंग करते क्रिस वोक्स.

Date updated
Date published
Home Title

इंग्लैंड का तेज गेंदबाज अचानक बन गया स्पिनर, देखें वायरल VIDEO

Word Count
393
Author Type
Author