बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में पवित्र स्थल का दौरा किया. उनको पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला था और नीतीश ने इसका खूब फायदा उठाया.
रेड्डी सीरीज में टीम इंडिया के खोज साबित हुए. उन्होंने गेंद से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, लेकिन बल्ले से सबको प्रभावित किया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार रेड्डी अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जलवा बिखेरेंगे.
घुटने के बल चलकर पहुंचे मंदिर
नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद दूसरे रुप में नजर आए. नीतीश कुमार रेड्डी ने आंनीतीश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तिरुमाला मंदिर का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़कर तिरुमाला गए है. ताकि अपनी मन्नत पूरी कर सकें.
Indian cricketer Nitish Kumar Reddy reached Tirumala hill top on knees to have darshan of Lord Venkateswara.
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) January 14, 2025
Nitish a native or Vizag had recently performed well during the test series.#nitishkumarreddy #Tirumala pic.twitter.com/NusdMv3pLG
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में किया था टेस्ट डेब्यू
नीतीश कुमार रेड्डी को पर्थ टेस्ट में भारत के लिए इस प्रारुप में डेब्यू करने का मौका मिला. इस सीरीज में बल्ले से नीतीश ने कई कमाल की पारी खेली. जिसने फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने इस दौरे पर कुल 5 मैच खेले. जिसमें 37.25 की औसत से 298 रन बनाए. रेड्डी ने इस दौरे पर 1 शतक भी लगाया. इसके अलावा गेंदबाजी में नीतीश कुमार रेड्डी के नाम 5 विकेट रहे .
अब नीतीश इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज पर अपना ध्यान लगाएंगे. रेड्डी ने टी20 प्रारुप में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू कर चुके है. उन्होंने अबतक 3 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले है. जिसमें एक अर्धशतक की मदद से 90 रन बनाए है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले क्रिकेटर का दिखा दूसरा रुप, घुटनों के बल पहुंचा तिरुपति बालाजी मंदिर