डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की T20 World Cup 2022 में लगातार दो हार के बाद काफी आलोचना हो रही है. कई पूर्व क्रिकेटर्स सेलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ कप्तान के फैसले से सहमत नहीं हैं. पहले मुकाबले में भारतीय टीम से हारने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को जिम्बाब्वे ने भी धूल चटा दी. शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने बाबर को सबसे खराब कप्तान करार दिया और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप (World Cup) में सफर समाप्त होने की बात कही लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) को वापसी की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान वापसी कर सकती है, ऐसा वसीम अकरम को लगता है. 

IND vs SA T20: कागज पर भारी है टीम इंडिया लेकिन घायल अफ्रीकी शेर पलट सकते हैं बाजी

अकरम ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा कि अगर वह कप्तान होते, तो वह पहले विश्व कप टीम में पूर्व खिलाड़ियों को जगह दिलाते और टीम में उनकी अनुपस्थिति पर बहस करते. इसके बाद उन्होंने बाबर की भी क्लास लगाई. अकरम को लगता है कि बाबर सही समय पर सही फैसले नहीं कर पाते हैं. इस पैनल में शोएब मलिक भी थे जो फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं. वसीम अकरम ने कहा, "एक साल से हम जानते थे कि पाकिस्तान का मध्य क्रम थोड़ा कमजोर है. अब ये लड़का बैठा है शोएब मलिक. मैं अगर कप्तान होता, मेरा एंड गोल क्या होता... विश्व कप जीतने के लिए. अगर उसके लिए मुझे गधे को भी बाप बनाना पड़े तो मैं बनाउंगा क्योंकि मुझे वर्ल्ड कप जीतना है. 

'बाबर को और अकलमंद होना पड़ेगा'

अगर मुझे शोएब मलिक चाहिए तो मैं चेयरमैन और मुख्य चयनकर्ता से जाकर कहूंगा की अगर मुझे मेरा खिलाड़ी नहीं मिला तो मैं विश्व कप नहीं खेलूंगा. लेकिन ऐसा कोई है नहीं. बाबर को और अकलमंद होना पड़ेगा. ये वो मोहल्ले की टीम नहीं है मेरा जानने वाला आ जाएगा. आगर मैं होता तो इस लड़के (शोएब मलिक) को सबसे पहले मध्य क्रम में रखता.” आपको बता दें कि भारतीय टीम से हारने और जिम्बाब्वे से धूल चाटने के बाद पाकिस्तान की हालत खस्ता है और टीम वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के कागार पर है. बचे हुए तीन में से एक मैच बी हार जाती है तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Wasim Akram on shoiab malik after babar azam pakistan performance in t20 world cup 2022
Short Title
'World Cup जीतने के लिए गधे को भी बनाना पड़ता है बाप'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wasim akram babar azam t20 world cup 2022
Caption

Wasim akram babar azam t20 world cup 2022

Date updated
Date published
Home Title

'World Cup जीतने के लिए गधे को भी बनाना पड़ता है बाप' जानें अकरम ने किसके लिए कही ये बात