डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी और विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग रिटायरमेंट के बाद अब मैदान से बाहर हैं. सहवाग अपने बल्ले के बाद जुबान और शब्दों से आग उगलते है. जिसकी गवाही सोशल मीडिया साइट्स पर उनके पोस्ट्स देते हैं. सहवाग ने अब एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर डाला है जिसमें वो दोमुंहे लोगों को खरी खोटी सुनाते दिख रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस दौरान किसी का भी नाम नहीं लिया लेकिन उनके इस पोस्ट पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी एक मजेदार जवाब दिया है.
दरअसल, सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दोमुंहे चेहरे वाले लोगों को लेकर लिखा, "कुछ लोगों के इतने चेहरे होते हैं कि फेसवॉश जल्दी खत्म हो जाता है. दो चेहरे वाले लोग खतरनाक होते हैं, क्या आपने कभी ऐसे लोगों का सामना किया है. ऐसे लोगों से निपटने का आपका क्या तरीका है, प्लीज शेयर करें."
यह भी पढ़े- 41 गेंदों पर ठोका तूफानी शतक, वर्ल्ड कप से कटा पत्ता तो आग उगलने लगा क्रिकेटर का बल्ला
सहवाग ने शेयर किया दर्दभरा गाना
खास बात यह है कि इस दोमुंहे चेहरे वाले पोस्ट के कैप्शन के साथ ही सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक गाना भी शेयर किया है. उन्होंने बॉलीवुड सॉन्ग 'क्यों किसी को' शेयर किया है, जिसमें सहवाग ने दो मुखौटे लगा रखे हैं. बता दें कि उन्होंने इससे मिलता जुलता पोस्ट ही अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया था.
यह भी पढ़ें- नहीं रहा अपने समय का वो महान गेंदबाज जो सचिन को भी कर देता था आउट, कैंसर बना मौत की वजह
युवराज ने भी किया कमेंट
सहवाग के इस पोस्ट को लेकर उनके साथी रहे दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने रिएक्शन दिया. युवराज ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि क्या हमने यह पिछले 20 सालों के करियर में बहुत कुछ नहीं देखा है. युवराज और सहवाग इस बात से रिलेट कर पा रहे थे लेकिन फैंस नहीं. ऐसे में फैंस ने इस दौरान सहवाग के इस पोस्ट को लेकर अपने सवालों की बारिश कर डाली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
सहवाग ने कुछ खास लोगों के लिए शेयर किया दर्द भरे गाने वाला पोस्ट, युवराज ने याद दिलाई 20 साल पुरानी बात