डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग किसी भी मामले में खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान गेंदबाजों के मन में हमेशा खौफ पैदा करने वाले इस खिलाड़ी ने हाल में रिलीज हुई घूमर फिल्म का रिव्यू किया. यह फिल्म भारतीय ओलंपियन की जिंदगी पर आधिरित है, जो एक हाथ न होने पर भी ओलंपिक में मेडल जितती हैं. इस कहानी में क्रिकेट की भी भूमिका है. दरअसल फिल्म में अनीना का किरदार निभाने वाली सैयामी खेल पहले क्रिकेटर बनना चाहती हैं लेकिन एक हादसा उनकी जिंदगी के साथ किस्मत भी बदल देता है. इस फिल्म का रिव्यू करते हुए विरेंद्र सहवाग ने स्पिनर्स को इज्जत न देने के बात कही, जिसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें: वापसी करते ही शेर की तरह दहाड़े बुमराह, पहले ही ओवर में आयरलैंड की तोड़ी कमर
सहवाग ने कहा, कल मैनें घूमर पिक्चर देखी, बहुत अच्छी लगी. बहुत दिनों बाद क्रिकेट पर आधारित पिक्चर देखने में बहुत आनंद आया. क्योंकि इस फिल्म में क्रिकेट तो है. साथ में एक स्पोर्ट्स परसन की स्ट्रगल की कहानी क्या होती है इसका भी आइडिया आ जाएगा आपको. खासकर इंजरी के बाद वापस आना, कितना मुश्किल होता है, यह पता लग जाएगा आपको. मैं वैसे तो स्पिनर को रिस्पेक्ट नहीं देता हूं लेकिन जो सैयामी खेर ने घूमर डाली है, वह लाजवाब है. यह रोल बेहद ही मुश्किल था लेकिन उन्होंने इमोशनल कर दिया. वैसे तो मैं कोच की भी नहीं सुनता था लेकिन अभिषेक बच्चन ने ऐसी एक्टिंग की है कि आपको उनकी बात जरूर सुननी होगी.
प्रेणना से भरपूर है फिल्म की कहानी
बात अगर इस फिल्म की कहानी की करें तो ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. जैसा कि सहवाग ने कहा कि यह फिल्म एक प्रेरणादायी कहानी है, जो मुश्किल से मुश्किल हालात में भी हार न मानने की सीख देती है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला क्रिकेटर एक हाथ न होने पर भी अपना खेल बदलती है और शूटिंग करते हुए ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतती है. भारतीय निशानेबाज कैरोली टकाक्स की असल जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है.
इस फिल्म में कैरोली टकाक्स की भूमिका सैयामी खेर ने निभाई है, जिसका अनीना नाम होता है. अनीना का सपना होता है कि वह क्रिकेट टीम में जगह है. अनीना अपनी मेहनत और बैटिंग के दम पर वह भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह भी बना लेती हैं लेकिन एक हादसा उनकी जिंदगी को ही बदल देता है. इसके बाद की कहानी देखने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा. कैसे अनीना स्ट्रगल करती है और कोच की बात को मानते हुए ओलंपिक तक का सफर तय करती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
'मैं स्पिनर्स की इज्जत नहीं करता', सहवाग ने 'घूमर' देखने के बाद क्यों कहा ऐसा?